धौनी पर बने ”हास्ता ला विस्ता” वीडियो पर फैंस भड़के, कह दी ये बात

मैनचेस्टर : भारत और न्यूजीलैंड के बीच आइसीसी विश्वकप सेमीफाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धौनी रनआउट हुए थे. धौनी के रनआउट होने के बाद आइसीसी ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से इसका एक वीडियो शेयर किया. आइसीसी के इस वीडियो पर भारतीय फैंस बुरी तरह नाराज हैं. फैंस यह कह कर आइसीसी की आलोचना कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2019 7:43 AM

मैनचेस्टर : भारत और न्यूजीलैंड के बीच आइसीसी विश्वकप सेमीफाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धौनी रनआउट हुए थे. धौनी के रनआउट होने के बाद आइसीसी ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से इसका एक वीडियो शेयर किया. आइसीसी के इस वीडियो पर भारतीय फैंस बुरी तरह नाराज हैं.

फैंस यह कह कर आइसीसी की आलोचना कर रहे हैं कि यह धौनी का अपमान हैं. आइसीसी के इस वीडियो पोस्ट करने को लेकर धौनी के प्रशंसक सोशल मीडिया पर भड़क गये हैं. मैच के अहम मोड़ पर मार्टिन गुप्टिल द्वारा धौनी के रनआउट होने के बाद आइसीसी ने सोशल मीडिया पर उनका आउट होते हुए वीडियो शेयर करते हुए लिखा : हास्ता ला विस्ता… जिसके बाद धौनी के प्रशंसक बेहद नाराज हुए और उन्होंने सोशल मीडिया पर आइसीसी की आलोचना की. उल्लेखनीय है कि ‘हास्ता ला विस्ता’ टर्मिनेटर सीरीज का एक डायलॉग है.

आइसीसी की आलोचना करते हुए एक प्रशंसक ने लिखा : ऐसा लग रहा है कि भारत के बाहर होने से सबसे ज्यादा खुश आइसीसी ही है. एक अन्य यूजर ने लिखा : आइसीसी कृपा करके ऐसी बात नहीं लिखें जिससे बार-बार दिल दुखे. अब हम और बदार्शत नहीं कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version