14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शास्‍त्री ने बताया, धौनी को 7वें नंबर पर क्‍यों भेजा गया

नयी दिल्‍ली : वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया की सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड के हाथों करारी हार के बाद जहां एक ओर पूरे क्रिकेट जगत में निराशा का माहौल है, वहीं अब हार की समीक्षा की जा रही है. सवाल उठाये जा रहे हैं कि आखिर टीम इंडिया की हार के लिए कौन जिम्‍मेदार है. महेंद्र […]

नयी दिल्‍ली : वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया की सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड के हाथों करारी हार के बाद जहां एक ओर पूरे क्रिकेट जगत में निराशा का माहौल है, वहीं अब हार की समीक्षा की जा रही है.

सवाल उठाये जा रहे हैं कि आखिर टीम इंडिया की हार के लिए कौन जिम्‍मेदार है. महेंद्र सिंह धौनी, कप्‍तान विराट कोहली या कोच रवि शास्त्री. भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्‍कर ने एक ही सवाल उठाया है कि आखिर धौनी को 7वें नंबर पवर बल्‍लेबाजी के लिए क्‍यों भेजा गया था. उनका मानना था कि अगर धौनी पहले उतरते तो सेमीफाइनल का नतीजा कुछ और होता.

सभी पूर्व क्रिकेटरों ने एक सुर में पूछा है कि आखिर धौनी को 7वें नंबर पर बल्‍लेबाजी के लिए भेजने का फैसला किसका था. अब इसी सवाल का जवाब कोच रवि शास्‍त्री ने दिया है. एक अंग्रेजी दैनिक के साथ बात करते हुए रवि शास्‍त्री ने कहा कि धौनी को 7वें नंबर पर बल्‍लेबाजी के लिए भेजने का फैसला पूरी टीम का था.

शास्‍त्री ने कहा, पहली बात तो ये बेहद साधारण सा फैसला और दूसरा की क्‍या आप यही चाहते हैं कि धौनी जल्‍दी जाएं और आउट होकर जल्‍दी वापस लौट आयें. धौनी को दुनिया का सबसे बेहतरीन फिनिशर्स माना जाता है और उनके अनुभवों का हमें लाभ भी लेना था. इसलिए उन्‍हें 7वें नंबर पर भेजा गया. यह दुर्भाग्‍यपूर्ण रहा कि धौनी रन आउट हो गये. नहीं तो मैच का सुरत कुछ और होता, जिस प्रकार धौनी अपनी योजना के अनुसार चल रहे थे.

* भारत लौटने पर कोहली-शास्‍त्री की होगी पेशी

उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली के लौटने के बाद विश्व कप में भारत के प्रदर्शन की समीक्षा करेगी और फोकस बड़े टूर्नामेंटों में टीम चयन पर रहेगा.विनोद राय की अध्यक्षता वाली समिति प्रमुख चयनकर्ता एमएसके प्रसाद से भी बात करेगी. समिति में डायना एडुल्जी और लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) रिव थोडगे भी हैं. राय ने कहा , कप्तान और कोच के ब्रेक से लौटने के बाद बैठक जरूर होगी. मैं तारीख और समय नहीं बता सकता, लेकिन हम उनसे बात करेंगे.

हम चयन समिति से भी बात करेंगे. उन्होंने आगे ब्यौरा देने से इनकार कर दिया.विराट कोहली और टीम रविवार को मुंबई के लिये रवाना होंगे. भारत को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने 18 रन से हराया जबकि ग्रुप चरण में भारतीय टीम शीर्ष पर रही थी. राय ने कहा , भारत का अभियान अभी खत्म हुआ है. कहां, कब और कैसे जैसे सवालों का मैं आपको कोई जवाब नहीं दे सकूंगा.शास्त्री, कोहली और प्रसाद को कुछ सवालों का जवाब देना पड़ सकता है. मसलन आखिरी शृंखला तक अंबाती रायुडू का चयन तय था, लेकिन अचानक वह चौथे नंबर की दौड़ से बाहर कैसे हो गए.

रायुडू का नाम रिजर्व में थी था लेकिन दो खिलाड़ियों के चोटिल होने पर भी उन्हें नहीं बुलाया गया जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया. दूसरा, टीम में तीन विकेटकीपर क्यो थे खासकर दिनेश कार्तिक की क्या जरूरत थी जो लंबे समय से फार्म में नहीं थे.कार्तिक के अलावा महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत भी टीम में थे. तीसरा, सेमीफाइनल में महेंद्र सिंह धौनी को सातवें नंबर पर क्यो उतारा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें