World Cup 2019 : विश्व को आज मिलेगा नया चैंपियन, तीन बार फाइनल में हारा है इंग्लैंड
लंदन : क्रिकेट को एक नया विश्व चैंपियन मिलेगा, जब रविवार को खिताब के लिए क्रिकेट का जनक इंग्लैंड और हमेशा ‘अंडरडॉग’ मानी जाने वाली न्यूजीलैंड टीम एक-दूसरे के सामने होंगे. इयोन मोर्गन की टीम का सफर भी उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन यह जीत के तेवरों वाली टीम बनकर उभरी. वह भी ऐसे समय में, […]
लंदन : क्रिकेट को एक नया विश्व चैंपियन मिलेगा, जब रविवार को खिताब के लिए क्रिकेट का जनक इंग्लैंड और हमेशा ‘अंडरडॉग’ मानी जाने वाली न्यूजीलैंड टीम एक-दूसरे के सामने होंगे. इयोन मोर्गन की टीम का सफर भी उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन यह जीत के तेवरों वाली टीम बनकर उभरी. वह भी ऐसे समय में, जब ब्रिटेन में क्रिकेट का मुफ्त प्रसारण नहीं होता है.
रविवार को हालात एकदम अलग होंगे, जब सभी रास्ते क्रिकेट के मैदान की तरफ मुड़ेंगे. पहली बार देश में फुटबॉल हाशिये पर होगा और क्रिकेट की चर्चा होगी. पहली बार इंग्लैंड में किसी वनडे टीम ने अपने जबर्दस्त आक्रामक खेल से क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत लिया है. पिछले विश्व कप में पहले चरण से बाहर होने के अपमान को उसने प्रेरणा की तरह लिया और शिखर पर जा पहुंची. दूसरी ओर न्यूजीलैंड के पास केन विलियम्सन के रूप में ‘कूल ‘ कप्तान है, जो समय-समय पर टीम के लिए संकटमोचक साबित हुए हैं. सेमीफाइनल में भारत को हराने के बाद उनके हौसले बुलंद होंगे.
फाइनल के टिकट 13.76 लाख के
नयी दिल्ली : वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मैच 14 जून को लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर खेला जायेगा. इस मैच को लेकर पूरी दुनिया में उत्सुकता है, क्योंकि अब एक नया वनडे विश्व कप चैंपियन सामने आनेवाला है.
इंग्लैंड व न्यूजीलैंड में से किसी भी टीम ने विश्व कप का खिताब अब तक नहीं जीता है. इस खिताबी मुकाबले से पहले एक चौंकाने वाली खबर आयी है. एक अखबार के मुताबिक फाइनल के टिकट 13.76 लाख रुपये में बिक रहे हैं. इसकी जानकारी मिलने के बाद आइसीसी को होश उड़ गये हैं और वो इस पर रोक लगाने की कोशिश में लग गयी है.
मजबूती : बल्लेबाजी
ओपनर फॉर्म में
जॉनी बेयरस्टॉ और जैसन रॉय ने जहां अच्छी शुरुआत दिलायी है, वहीं बटलर, रूट और बेन स्टोक्स ने टीम को मंजिल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी हैं.
कातिलाना गेंदबाजी
जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स की गेंदों से विपक्षी परेशान नजर आ रहे हैं. खुल कर खेलना मुश्किल लग रहा है.
ऑलराउंडर
बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की ओर से ऑलराउंडर की शानदार भूमिका निभायी है. अपनी टीम को जीत भी दिलायी है.
381 रन बनाये हैं स्टोक्स ने इस विश्व कप में.
07 विकेट भी झटकने में रहे हैं सफल.
चिंता
सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करनेवाले स्पिनर आदिल राशिद पूरी तरह से फिट नजर नहीं आ रहे हैं.
मजबूती : मध्यक्रम का साथकप्तान फॉर्म में
कप्तान केन विलियम्सन शानदार फॉर्म में हैं और इन्हें मध्यक्रम बल्लेबाज टेलर का साथ मिल रहा है, जो इंग्लैंड को मुश्किल में डाल सकते हैं.
तूफानी गेंदबाजी
बोल्ट और मैट हेनरी इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने की क्षमता रखते हैं. पूरे सत्र में बोल्ट ने बेस्ट दिया.
ऑलराउंडर
नीशाम ने ऑलराउंडर की भूमिका शानदार ढंग से निभायी है. जरूरत पड़ने पर विकेट निकाले हैं और रन भी बनाये हैं.
12 विकेट झटके हैं नीशाम ने इस विश्व कप में.
213 रन बनाये हैं न्यूजीलैंड की ओर से इस बार.
चिंता
ओपनर गुप्टिल का फॉर्म में नहीं होना, जिससे न्यूजीलैंड की टीम विश्व कप में बड़ी शुरुआत देने से जूझ रही है.
तीन बार खिताब से चूका है इंग्लैंड
1979, 1987 और 1992 में इंग्लैंड की टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टॉ, जोस बटलर, टॉम करेन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जैसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.
न्यूजीलैंड : विलियम्सन (कप्तान), गुप्टिल, मुनरो, टेलर, लैथम, टॉम ब्लंडेल, कोलिन डे ग्रांडहोम, जिमी नीशाम, ट्रेंट बोल्ट, फग्युर्सन, मैट हेनरी, मिचेल सैंटनर, हेनरी निकोल्स, टिम साउदी, ईश सोढ़ी.
मौसम : सिर्फ 10 फीसदी ही बारिश की संभावना
लॉर्ड्स में खेले जानेवाले इस विश्व कप के फाइनल मैच में मौसम साफ रहेगा और सिर्फ 10 फीसदी ही बारिश होने की संभावना है.
पिच पर बरसेंगे रन : पिच सेमीफाइनल मैच जैसी दिखेगी. इस पर रन बरसने की उम्मीद है, टॉस जीत कर टीमें बल्लेबाजी करना पसंद करेंगी.
मैच समय : दोपहर तीन बजे से