वर्ल्ड कप विजेता को मिलेगी टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी इनामी राशि, टीम इंडिया को मिलेंगे इतने रुपये
क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान में आज वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच यह महामुकाबला होगा. दोनों टीमों की नजर पहली बार चैम्पियन बनने पर है. वर्ल्ड कप विजेता टीम को 40 लाख डॉलर (करीब 28 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जो टूर्नामेंट के […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
July 14, 2019 12:42 PM
क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान में आज वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच यह महामुकाबला होगा. दोनों टीमों की नजर पहली बार चैम्पियन बनने पर है. वर्ल्ड कप विजेता टीम को 40 लाख डॉलर (करीब 28 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़ी इनामी राशि है.
10 टीमों के टूर्नामेंट के विजेता को एक ट्रॉफी भी दी जाएगी. आईसीसी के बयान के अनुसार टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 1 करोड़ डॉलर (करीब 70.12 करोड़ रु.) है. उपविजेता को 20 लाख डॉलर (करीब 14 करोड़ रु.) दिए जाएंगे. वहीं सेमीफाइनल हारने वाली दोनों टीमों को 8 लाख डॉलर (करीब 5.60 करोड़ रु.) मिलेंगे. इस हिसाब से टीम इंडिया को करीब 5.60 करोड़ रुपये मिलेंगे. चैम्पियन बनने वाली टीम को सोने-चांदी से बनी 11 किलो की ट्रॉफी भी दी जाएगी.
इधर, सबकी नजर मैन ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड की रेस में रोहित शर्मा, शाकिब अल हसन, मिशेल स्टार्क, जो रूट, केन विलियम्सन और जोफ्रा आर्चर पर है. वहीं, गोल्डन बैट की दौड़ में भी रोहित शर्मा सबसे आगे हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में पांच शतकों के साथ अब तक सबसे ज्यादा 648 रन बनाए हैं. इस मामले में दूसरे स्थान पर रूट और तीसरे पर विलियम्सन हैं. रूट ने 549 और विलियम्सन ने 548 रन बनाए हैं. दोनों को रोहित से आगे निकलने के लिए शतकीय पारी खेलनी होगी. गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क को गोल्डन बॉल दिया जाना तय है. उनके 27 विकेट हैं.
वर्ल्ड कप की कुल प्राइज मनी एक करोड़ डॉलर (करीब 70 करोड़ रुपए) है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कुल प्राइज मनी से करीब 15 करोड़ रुपए ज्यादा है. आईपीएल-12 की कुल प्राइज मनी 55 करोड़ रुपए थी. इस बार के चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 20 करोड़ रुपए मिले थे.
वैसे क्रिकेट वर्ल्ड कप की ये इनामी राशि दुनिया के बाकी खेलों जैसे टेनिस, फुटबॉल और फॉर्म्युला वन रेस की तुलना में कहीं नहीं ठहरती. अगर दूसरे शब्दों में कहें तो आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में टीमों को सबसे कम इनामी राशि दी जाती है. कई खेलों की इनामी राशि सुनकर आपको झटका भी लग सकता है. दुनिया में कुछ खेल ऐसे हैं, जिनमें मोटे इनाम की बरसात होती है. एक नजर सबसे ज्यादा पुरस्कार राशि वाले मुकाबलों पर.
फॉर्म्युला वन रेसिंगः इस खेल की इनामी राशि तकरीबन 94 करोड़ डॉलर है. साल 2015 में जीतने वाली मर्सिडीज को तकरीबन 10 करोड़ डॉलर की इनामी राशि मिली थी.
विंबलडनः टेनिस का यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है. इस खेल की प्राइज मनी साढ़े 4 करोड़ डॉलर है, जिसमें विनर ट्रॉफी उठाने वाले को करीब 40 लाख डॉलर दिए जाते हैं.
यूएस ओपेनः इस टेनिस टूर्नामेंट की टोटल प्राइज मनी करीब 396 करोड़ रुपये है.
फ्रेंच ओपेनः इस टेनिस टूर्नामेंट की टोटल प्राइज मनी करीब 334 करोड़ रुपये करोड़ रुपये है.
यूएफा चैंपियंस लीगः इस खेल की इनामी राशि 1.7 अरब डॉलर है, जिसमें से जीतने वाली टीम को साढ़े 7 करोड़ डॉलर मिले थे.
फीफा वर्ल्ड कपः फुटबॉल के इस महाकुंभ की इनामी राशि 40 करोड़ डॉलर(2786 करोड़ रुपये) है, जो सभी टीमों के बीच बांटा जाता है. जीतने वाली टीम को करीब चार करोड़ डॉलर मिलते हैं.
यूरोपियन चैंपियनशिपः यह भी फुटबॉल का मशहूर टूर्नामेंट है, जिसमें साढ़े 24 करोड़ डॉलर की इनामी राशि दी जाती है. जीतने वाली टीम को करीब तीन करोड़ डॉलर दिए जाते हैं.
फेडएक्स कपः गोल्फ का बसे बड़ा टूर्नामेंट जिसकी प्राइज मनी साढ़े 3 करोड़ डॉलर( करीब 487.6 करोड़ रु.) है, जिसमें विनर को एक करोड़ डॉलर दिए जाते हैं.
वर्ल्ड सीरीज पोकरः पोकर गेम की इनामी राशि 6 करोड़ 2 लाख डॉलर है. जबकि खिताब जीतने वाली टीम को भी करोड़ डॉलर ही दिए जाते हैं.