नयी दिल्ली: विश्व कप फाइनल के बेहद करीबी मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों मात खाने के बाद न्यूजीलैंड के क्रिकेटर बेहद दुखी हैं. मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर भी टाई हो गया था और नियमों के मुताबिक ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली इंग्लैंड की टीम को विश्व कप-2019 का विजेता घोषित कर दिया गया. रोमांचक मुकाबले में करीबी हार के बाद टीम के सदस्य टूट से गये हैं जो उनके ट्वीट को देखकर समझा जा सकता है.
मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर फेंकने वाले जेम्स नीशम ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किये जिनमें उनकी हताशा साफ देखी जा सकती है. ऐसा लगता है कि नीशम कुछ दिनों तक क्रिकेट के बारे में बात भी नहीं करना चाहते. अपने पहले ट्वीट में नीशम ने बच्चों से जीवन में खेल को नहीं चुनने की सलाह दी है. उन्होंने लिखा कि ‘बच्चों कभी खेल को अपना करियर मत चुनना. बेकिंग या फिर किसी और चीज को चुनना और फिर 60 की उम्र में मोटे होकर दुनिया को अलविदा कह देना’.
Kids, don’t take up sport. Take up baking or something. Die at 60 really fat and happy.
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) July 15, 2019
अपने अगले ट्वीट में नीशम ने लिखा कि आने वाले एक दशक में शायद ही एक या दो दिन ऐसा होगा जिस दिन मैं विश्व कप फाइनल के आखिरी आधे घंटे के बारे में नहीं सोचूंगा. ये काफी दुखी करने वाला था. उन्होंने इस जीत के लिए इंग्लैंड को बधाई दी है.
That hurts. Hopefully there’s a day or two over the next decade where I don’t think about that last half hour. Congratulations @ECB_cricket , well deserved.
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) July 14, 2019
नीशम ने अपने तीसरे ट्वीट में न्यूजीलैंड के समर्थकों का शुक्रिया अदा किया है. नीशम ने लिखा कि आपने हमारा समर्थन किया इसके लिये शुक्रिया. हम आपको मैच के दौरान आपको सुन सकते थे. हमें इस बात का गहरा दुख है कि हम आपको वो नहीं दे पाये जिसकी उम्मीद आपको थी.
Thank you to all the supporters that came out today. We could hear you the whole way. Sorry we couldn’t deliver what you so badly wanted.
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) July 15, 2019
नीशम के अलावा रॉस टेलर ने भी ट्वीट किया. रॉस टेलर ने इंस्टाग्राम पर लार्ड्स क्रिकेट ग्राउंड से अपने बेटे और बेटी के साथ फोटो डालते हुये लिखा कि मैच के बाद मिश्रित भावनाएं. इस तस्वीर में रॉस टेलर और उनकी बेटी मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं जबकि उनके बेटेे की आंखों में आंसू है.
The mixture of emotions after a game like that! Congrats to englandcricket #CWC19 #family @ Lord's Cricket Ground https://t.co/n6DFMma25V
— Ross Taylor (@RossLTaylor) July 14, 2019
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने ट्वीट किया कि, निश्चित तौर पर इंग्लैंड ने सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय मैच जीता है लेकिन हमने भी एक टीम के तौर पर लंबे समय तक अच्छा खेल दिखाया.
Sure England won the best ODI of all time but I think we’re looking good for the longest team hug of all time 😢
— Kane Williamson (@NotNossy) July 15, 2019
भारतीय दर्शकों से की थी अपील
आपको बता दें कि जिम्मी नीशम वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारतीय दर्शकों से अपील की थी कि वे फाइनल मुकाबले के लिये खरीदे गये टिकट वापस करे दें. दरअसल, भारतीय दर्शकों नेलार्ड्समें फाइनल मुकाबले में भारत के खेलने की उम्मीद में मैच के 41 फीसदी टिकट खरीद लिया था.