#CWC2019: न्यूजीलैंड की हार पर पीएम जेसिंडा अर्डर्न – उस सुपर ओवर में हम सबकी उम्र एक साल बढ़ गई
विश्व कप में न्यूजीलैंड के इंग्लैंड से हारने के बाद न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, उस सुपर ओवर में एक राष्ट्र के तौर पर हम सबकी उम्र एक साल बढ़ गई. उन्होंने आगे लिखा, वह बेशक एक अद्भुत खेल था… इंग्लैंड को मुबारक. ब्लैक कैप्स के लिए मैं गर्व महसूस […]
विश्व कप में न्यूजीलैंड के इंग्लैंड से हारने के बाद न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, उस सुपर ओवर में एक राष्ट्र के तौर पर हम सबकी उम्र एक साल बढ़ गई.
उन्होंने आगे लिखा, वह बेशक एक अद्भुत खेल था… इंग्लैंड को मुबारक. ब्लैक कैप्स के लिए मैं गर्व महसूस कर रही हूं. क्या टीम है.
मालूम हो कि रविवार को लाॅडर्स पर नाटकीय फाइनल में निर्धारित ओवरों और सुपर ओवर में स्कोर बराबर रहने के बाद चौकों छक्कों की संख्या के आधार पर विजेता का निर्धारण हुआ.