T-20 वर्ल्ड कप: भारत का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका से, जानिये पूरा मैच शेड्यूल
नयी दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. टूर्नामेंट 18 अक्टूबर 2020 से शुरू होकर 15 नवंबर 2020 तक चलेगा. फाइनल मुकाबला 15 नवबंर को एतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जायेगा. इसमें कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी. टी-20 विश्व […]
नयी दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. टूर्नामेंट 18 अक्टूबर 2020 से शुरू होकर 15 नवंबर 2020 तक चलेगा. फाइनल मुकाबला 15 नवबंर को एतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जायेगा. इसमें कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी.
टी-20 विश्व कप के इस सत्र में 18 से 23 अक्टूबर के बीच क्वालीफायर मुकाबले खेले जाएंगे वहीं 24 अक्टूबर से सुपर 12 के मुकाबले खेले जायेंगे. पहला सेमीफाइनल मुकाबला 11 नवबंर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 12 नवंबर को एडिलेड के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जायेगा.
वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा. बता दें कि ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के लिये आठ टीमें अपनी रैंकिंग के आधार पर पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं. बाकि दो टीमों के लिये क्वालीफायर मुकाबलों का आयोजन किया जायेगा. इनमें अच्छा प्र्रदर्शन करने वाली टीमें वर्ल्ड कप खेलेंगी.
सीधे क्वालीफाई करने वाली टीमें: मेजबान ऑस्ट्रेलिया सहित भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान ने टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप के लिये सीधे क्वालीफाई कर लिया है. आश्चर्यजनक ढंग से बांग्लादेश और श्रीलंका को टूर्नामेंट में जगह पाने के लिये क्वालीफायर मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप Aमें पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज सहित दो क्वालिफायर टीमें होंगी. वहीं ग्रुप B में भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, सहित दो क्वालीफायर टीमों के बीच मुकाबला होगा. आप आईसीसी के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं.