ढाई महीने बाद अपने गृहनगर रांची लौटे धौनी, कूल मूड में आये नजर
माही के भविष्य पर फैसला कल या परसोंरांची : वेस्टइंडीज दौरे के लिए कप्तान विराट कोहली की उपलब्धता और महेंद्र सिंह धौनी के भविष्य को लेकर लगाये जा रहे कयासों के बीच राष्ट्रीय चयनसमिति की बैठक रविवार तक टाल दी गयी है. यह बैठक पहले शुक्रवार को होनी थी, लेकिन प्रशासकों की समिति (सीओए) के […]
माही के भविष्य पर फैसला कल या परसों
रांची : वेस्टइंडीज दौरे के लिए कप्तान विराट कोहली की उपलब्धता और महेंद्र सिंह धौनी के भविष्य को लेकर लगाये जा रहे कयासों के बीच राष्ट्रीय चयनसमिति की बैठक रविवार तक टाल दी गयी है. यह बैठक पहले शुक्रवार को होनी थी, लेकिन प्रशासकों की समिति (सीओए) के नये दिशानिर्देशों के बाद बैठक स्थगित कर दी गयी है.
इस बीच महेंद्र सिंह धौनी वर्ल्ड कप खेलकर गुरुवार को रांची पहुंचे. वह करीब ढाई महीने बाद अपने गृहनगर पहुंचे हैं. पत्नी व बेटी समेत धौनी रात आठ बजे की फ्लाइट से रांची पहुंचे. उनके आने की खबर किसी को नहीं थी, इसलिए एयरपोर्ट पर फैंस की भीड़ नहीं दिखी. एयरपोर्ट से निकलकर वह सीधे सिमलिया स्थित अपने फॉर्म हाउस चले गये. धौनी करीब ढाई महीने बाद रांची लौटे हैं. पिछली बार वह इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के बीच में मई के पहले सप्ताह वोट डालने रांची आये थे. आइपीएल के बाद वह विश्व कप खेलने 22 मई को इंग्लैंड रवाना हो गये थे.
उधर, टीम चयन के संबंध में बीसीसीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नियमों के बदलाव के कारण कुछ कानूनी तौर तरीके हैं, जिनका पालन करना जरूरी है और इसमें कुछ समय लगता है. इसके साथ ही बीसीसीआइ को इस बैठक के लिए कप्तान की उपलब्धता के बारे में भी बताना होगा. खिलाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट भी शनिवार की शाम तक मिल पायेगी. 38 बरस के धौनी अब बल्ले से ‘मैच फिनिशर’ की भूमिका नहीं निभा पा रहे हैं.
उन्होंने अभी तक अपने संन्यास के बारे में कुछ नहीं कहा है, लेकिन इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. भारत को तीन अगस्त से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज दौरे पर टी-20, वनडे और दो टेस्ट खेलने हैं.