लार्ड्स जीत की पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी:सचिन
नयी दिल्ली: भारत के महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने लॉर्ड्स में भारत की जीत की पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी. सचिन खुलासा किया है कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हाल में लार्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर संपन्न दूसरे क्रिकेट टेस्ट में पहले दिन का खेल देखने के […]
नयी दिल्ली: भारत के महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने लॉर्ड्स में भारत की जीत की पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी. सचिन खुलासा किया है कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हाल में लार्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर संपन्न दूसरे क्रिकेट टेस्ट में पहले दिन का खेल देखने के बाद भारतीय जीत की भविष्यवाणी की थी.
तेंदुलकर लंदन में थे और उन्होंने अपने बेटे अर्जुन के साथ पहले दिन का खेल देखा. उन्होंने कहा कि युवा टीम के शानदार प्रदर्शन ने पूरे देश का हौसला बढ़ा दिया. तेंदुलकर ने कहा, मैं बेहद खुश हूं, यह शानदार प्रदर्शन था. उन्होंने कहा, जब टेस्ट मैच शुरु हुआ तो मैं पहले दिन लंदन में था. मैंने पहले दिन का खेल देखा और अपने बेटे अर्जुन से कहा कि हमारा पलडा भारी है. मैंने कहा कि अगर इंग्लैंड पहली पारी में बेहद शानदार बल्लेबाजी करता तो उनके पास मौका होगा अन्यथा हम यह टेस्ट जीतेंगे.
इस दिग्गज भारतीय बल्लेबाज ने कहा, मुझे खुशी है कि ऐसा की हुआ क्योंकि पूरा देश श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाने पर नजरें टिकाए बैठा था. भारत ने इंग्लैंड को 95 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई थी.