वनडे-टी-20 में रिषभ पंत, तो टेस्ट में रिद्धिमान साहा होंगे पहली पसंद
रिषभ पंत को धौनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा है. पंत को वेस्टइंडीज दौरे के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किए जाने की पूरी संभावना है. रिषभ पंत को नंबर चार पर फिर आजमाया जा सकता है. हालांकि धौनी के संन्यास लेने के बाद टेस्ट मैचों में बंगाल के रिद्धिमान […]
रिषभ पंत को धौनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा है. पंत को वेस्टइंडीज दौरे के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किए जाने की पूरी संभावना है. रिषभ पंत को नंबर चार पर फिर आजमाया जा सकता है. हालांकि धौनी के संन्यास लेने के बाद टेस्ट मैचों में बंगाल के रिद्धिमान साहा का प्रदर्शन शानदार रहा है और चोटिल होने के पहले नंबर वन विकेटकीपर के रूप में माने जा रहे थे.
अब साहा पूरी तरह से फिट है, जिसके देखते हुए टेस्ट मैच में रिषभ पंत की जगह इन्हें प्राथमिकता मिलने की उम्मीद है. रिषभ पंत टी-20 और वनडे मैचों में भारतीय विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया की पहली पसंद होंगे. विश्व कप में हालांकि पंत ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन पारी को बड़ा नहीं कर सके. हालांकि टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि अनुभवन के साथ वह सीख जायेंगे.