नयी दिल्ली : रुतुराज गायकवाड़ की शानदार पारी और शीर्षक्रम ने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ए ने वेस्टइंडीज ए को पांचवें और आखिरी अनौपचारिक मैच में 8 विकेट हराकर शृंखला 4-1 से अपने नाम कर लिया.
आखिरी मैच में राहुल चाहर , उनके चचेरे भाई दीपक चाहर और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने दो-दो विकेट चटकाये. भारत ए ने वेस्टइंडीज ए को 47.4 ओवरों में 236 रन पर आउट कर दिया.
सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए शुभमान गिल को मैन ऑफ दी सीरीज से नवाजा गया. गिल ने चार मैचों में 69, 77, 62 और 10 रन बनाये. मैन ऑफ दी सीरीज चुने जाने के बाद गिल सोशल मीडिया पर छा गये.गिल ने मैन ऑफ दी सीरीज ट्रॉफी के साथ अपनी एक तसवीर शेयर की. तसवीर के साथ उन्होंने लिखा, शृंखला जीतना शानदार रहा और मैन ऑफ दी सीरीज बनने पर खुशी हुई. हमेशा भारत का नीला रंग पहनने पर गर्व होता है.
Brilliant series win and happy to have won the player of the tournament. Always proud to wear the blue of India 🇮🇳💙 pic.twitter.com/t1u7CouAqk
— Shubman Gill (@ShubmanGill) July 22, 2019
क्रिकेट फैन्स गिल की तारीफ करते हुए कहा कि टीम इंडिया को नंबर चार का बल्लेबाज मिल गया है. एक क्रिकेट फैन्स ने लिखा, वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को नंबर चार का बल्लेबाज मिल गया है. उसने अपने ट्वीट को सेव करके रखने तक की सलाह दे डाली. एक अन्य फैन्स ने लिखा, आपको वेस्टइंडीज दौरे पर होना चाहिए था. बीसीसीआई को इसके बारे में सोचना चाहिए.
No. 4 for #cwc23! Save this tweet 🙂
— Tribeni Pankaj Verma 🇮🇳 (@tpverma) July 22, 2019
Not worrying about squad selection for wi… U r the upcoming player in no. 4 senior team.
— Sankar Rajaanbu (@SRajaanbu) July 22, 2019
गौरतलब हो गायकवाड़ (99) ने उम्दा पारी खेली लेकिन शतक से एक रन से चूक गए. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (69) और श्रेयस अय्यर (61) के अर्धशतकों के दम पर भारत ए ने लक्ष्य 33 ओवर में हासिल कर लिया. गिल ने आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 40 गेंद में 69 रन बनाये और गायकवाड़ के साथ 110 रन की साझेदारी की. उन्हें रहकीम कार्नवाल ने 12वें ओवर में आउट किया.
https://twitter.com/PradeepMunde7/status/1153174318773428224?ref_src=twsrc%5Etfw