11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिन ने मजेदार VIDEO पोस्‍ट कर पूछा… ऑउट या नॉट आउट

नयी दिल्‍ली : वर्ल्‍ड कप 2019 इस बार खराब अंपायरिंग को लेकर काफी विवादों में रहा. इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के बीच खेले गये फाइनल मुकाबले में अंपायर ने ओवरथ्रो पर 6 रन देकर विवाद को और बढ़ा दिया. अब अंपायरिंग का एक और मामला क्रिकेट के मैदान पर फंस गया है. इस मामले में तो […]

नयी दिल्‍ली : वर्ल्‍ड कप 2019 इस बार खराब अंपायरिंग को लेकर काफी विवादों में रहा. इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के बीच खेले गये फाइनल मुकाबले में अंपायर ने ओवरथ्रो पर 6 रन देकर विवाद को और बढ़ा दिया. अब अंपायरिंग का एक और मामला क्रिकेट के मैदान पर फंस गया है.

इस मामले में तो क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है. उन्‍होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है और लोगों से पूछा है कि वीडियो को देखकर आप बताएं की बल्‍लेबाज आउट है या नॉटआउट.

सचिन ने वीडियो पोस्‍ट करने के साथ लिखा, एक मित्र ने मेरे साथ यह वीडियो साझा किया. बहुत असामान्य पाया! अगर आप अंपायर होते तो आपका क्या फैसला होता?’

दरअसल सचिन को भी उस वीडिया को उनके एक समर्थक ने भेजा है और उनसे भी यह जानने की कोशिश की है कि आखिर बल्‍लेबाज को अंपायर आउट देगा या फिर नॉट आउट. वीडियो बहुत मजेदार है. जिसमें बॉल स्‍टंप से टकराती है, लेकिन गिल्‍ली नीचे गिरने के बजाय उछलकर एक स्‍टंप पर ही टिक गयी.विपक्षी टीम के खिलाड़ी अपील करते हैं, लेकिन अंपायर ने बल्‍लेबाज का नॉट आउट करार दिया. इस पर विपक्षी खिलाड़ी को हैरान होते भी देखा जा सकता है.

अब सवाल है कि बल्‍लेबाज आउट है क्‍या नहीं. सचिन के वीडियो पर एक शख्‍स ने कमेंट किया और लिखा, ‘बल्‍लेबाज गिरफ्तार, लेकिन बेल से छुट गया’. सचिन के वीडियो को अब तक 71.4 हजार लोगों ने देख लिया है और 1.1 हजार लोगों ने रिट्वीट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें