वेस्‍टइंडीज दौरा : वनडे और टेस्‍ट में टीम इंडिया का दबदबा, टी20 में बराबरी का मुकाबला

नयी दिल्‍ली : विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारत, वेस्‍टइंडीज के खिलाफ अगले महीन से अपना पहला द्विपक्षीय सीरीज खेलेगा. टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे, दो टेस्‍ट और तीन टी20 मैचों की शृंखला खेलना है. दौरे की शुरुआत तीन मैचों की टी20 शृंखला (तीन, चार और छह अगस्त) से होगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2019 6:53 PM

नयी दिल्‍ली : विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारत, वेस्‍टइंडीज के खिलाफ अगले महीन से अपना पहला द्विपक्षीय सीरीज खेलेगा. टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे, दो टेस्‍ट और तीन टी20 मैचों की शृंखला खेलना है. दौरे की शुरुआत तीन मैचों की टी20 शृंखला (तीन, चार और छह अगस्त) से होगी जबकि इसके बाद तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला (आठ, 11 और 14 अगस्त) खेली जाएगी. दौरे का अंत दो मैचों की टेस्ट शृंखला (22 से 26 अगस्त और 30 अगस्त से तीन सितंबर) के साथ होगा.

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी है. अगर दोनों के बीच सीरीज की बात करें तो अब तक दोनों देशों के बीच 23 टेस्‍ट, 17 वनडे और 4 टी20 सीरीज खेला गया है.

* वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट में 2002 से अपराजित है टीम इंडिया

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच अब तक कुल 23 टेस्‍ट सीरीज खेले गये हैं. जिसमें 12 में वेस्‍टइंडीज को और 9 में टीम इंडिया को जीत मिली है. हालांकि बड़ी बात है कि 2002 के बाद से भारत एक भी टेस्‍ट सीरीज नहीं हारा. तीन बार तो भारत ने वेस्‍टइंडीज को उसके घर में घुसकर हराया.

* वनडे में भी टीम इंडिया का दबदबा

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी भारत का दबदबा रहा है. दोनों देशों के बीच अब तक कुल 17 वनडे सीरीज हुए है, जिसमें 6 में वेस्‍टइंडीज को और 11 में भारत को जीत मिली है.

* टी20 में वेस्‍टइंडीज का दबदबा

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच अब तक कुल 4 टी20 सीरीज खेले गये हैं. जिसमें दोनों के बीच मुकाबला बराबरी का रहा है. वेस्टइंडीज ने दो और भारत ने भी दो सीरीज जीती है.

Next Article

Exit mobile version