Loading election data...

कपिल देव की अगुवाई वाली समिति करेगी टीम इंडिया के अगले कोच का चयन

नयी दिल्ली : विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति को भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कोच चुनने की जिम्मेदारी दी गयी है जिसके लिए इंटरव्यू अगस्त के मध्य में होने की संभावना है. प्रशासकों की समिति ने यहां शुक्रवार को बैठक के दौरान यह फैसला लिया. कपिल के अलावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2019 6:22 PM

नयी दिल्ली : विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति को भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कोच चुनने की जिम्मेदारी दी गयी है जिसके लिए इंटरव्यू अगस्त के मध्य में होने की संभावना है. प्रशासकों की समिति ने यहां शुक्रवार को बैठक के दौरान यह फैसला लिया.

कपिल के अलावा समिति में भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी और पुरुष टीम के पूर्व कोच अंशुमान गायकवाड़ शामिल हैं. सीओए प्रमुख विनोद राय ने बैठक के बाद कहा, ये तीनों पुरुष टीम के कोच का चयन करेंगे. यह तदर्थ समिति नहीं है, लेकिन यह सब हितों के टकराव का मसला है. उम्मीदवारों के इंटरव्यू अगस्त के मध्य में लिये जायेंगे. भारत के निवर्तमान कोच रवि शास्त्री को वेस्टइंडीज दौरे के अंत तक कार्यकाल में विस्तार दिया गया है. सीओए क्रिकेट सलाहकार समिति के मूल सदस्यों सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण के हितों के टकराव के मसले पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का इंतजार कर रहा है.

दोनों को कमेंट्री समेत क्रिकेट में अपनी विभिन्न भूमिकाओं में से एक का चयन करने को कहा गया है. सीएसी को ही मुख्य कोच चुनने का अधिकार है, लेकिन गांगुली, लक्ष्मण और सचिन तेंडुलकर के भविष्य को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है. कपिल देव की अगुवाई वाली समिति कोच का चयन करेगी. राय ने कहा, यह समिति कोच की चयन प्रक्रिया के लिए ही बनायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version