12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कोटरेल ने आखिर क्यों किया धौनी को सैल्यूट?

नयी दिल्ली : वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कोटरेल ने भारतीय प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की भूमिका के लिए महेंद्र सिंह धौनी की सराहना करते हुए भारत के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान को सच्चा देशभक्त बताया है. कोटरेल ने कई ट्वीट किए और साथ ही धौनी से जुड़ा वीडियो साझा करके इस अनुभवी […]

नयी दिल्ली : वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कोटरेल ने भारतीय प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की भूमिका के लिए महेंद्र सिंह धौनी की सराहना करते हुए भारत के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान को सच्चा देशभक्त बताया है. कोटरेल ने कई ट्वीट किए और साथ ही धौनी से जुड़ा वीडियो साझा करके इस अनुभवी विकेटकीपर की तारीफ की.

यह वीडियो 2018 का है जब धौनी को देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया था. कोटरेल ने ट्वीट किया, ‘‘यह व्यक्ति (धौनी) क्रिकेट के मैदान पर प्रेरणा है. लेकिन साथ ही वह देशभक्त भी है और एक ऐसा व्यक्ति जो अपने देश के लिए समर्पित है. पिछले कुछ हफ्तों से साथियों के साथ जमैका में अपने घर में हूं और इस दौरान चीजों के बारे में सोच विचार करने का समय मिला.’ उन्होंने लिखा, ‘‘मैंने मित्रों और परिवार के साथ इस वीडियो को साझा किया क्योंकि उन्हें पता है कि मैं सम्मान को लेकर कैसा महसूस करता हूं.

लेकिन पत्नी और पति के बीच का लम्हा वास्तव में देश और जोड़ीदार के प्रति प्रेरणादायी प्यार को दर्शाता है.’ धौनी प्रादेशिक सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल हैं. साथ ही वह पैराशूट से कूदने में सक्षम भी हैं. वेस्टइंडीज के आगामी दौरे से हटने वाले धौनी कश्मीर घाटी में प्रादेशिक सेना की बटालियन के साथ 15 दिन बिताएंगे और इस दौरान सैनिकों के साथ गश्त और सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे. धौनी 30 जुलाई को 106 टीए बटालियन (पैरा) से 31 जुलाई को जुड़ेंगे और 15 अगस्त तक उसके साथ रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें