रोहित के साथ मतभेद पर बोले कोहली – ”लोग झूठ परोस रहे, ”हमारे बीच कोई मसला नहीं”

मुंबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद की खबरों को नकारते हुए इन खबरों को बकवास और सरासर झूठ करार दिया. उन्होंने यह भी कहा कि उनका रोहित से कोई मतभेद नहीं है. विश्व कप से भारत के बाहर होने के बाद ऐसी खबरें थी कि भारतीय खेमे में गुटबाजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2019 7:17 PM

मुंबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद की खबरों को नकारते हुए इन खबरों को बकवास और सरासर झूठ करार दिया. उन्होंने यह भी कहा कि उनका रोहित से कोई मतभेद नहीं है.

विश्व कप से भारत के बाहर होने के बाद ऐसी खबरें थी कि भारतीय खेमे में गुटबाजी है. इनमें यह भी कहा गया कि रोहित और कोहली की ठनी हुई है. अलग-अलग प्रारुपों में अलग-अलग कप्तान की भी अटकलें लगने लगी थी.

वेस्टइंडीज दौरे के लिये टीम की रवानगी से पहले कोहली ने अपनी बात रखी.उन्होंने कहा , यह स्तब्ध करने वाला है. ये खबरें बकवास हैं. लोग झूठ परोस रहे हैं. कोच रवि शास्त्री ने भी इन खबरों को बकवास कहा. कोहली ने कहा कि रोहित से उनके संबंध अच्छे हैं.

उन्होंने कहा , हमारे बीच कोई मसला नहीं है. यदि मुझे कोई पसंद नहीं है तो वह मेरे चेहरे पर दिख जायेगा. मैंने पिछले कुछ दिनों में बहुत कुछ सुना है, लेकिन टीम का माहौल अच्छा नहीं होता तो हम अच्छा नहीं खेल पाते.

Next Article

Exit mobile version