टी-20 क्रिकेट का बादशाह क्रिस गेल को यूं ही नहीं कहा जाता है. उन्होंने कई बार अपने बल्ले से यह साबित कर दिया है कि फिलहाल उन्हें कोई टक्कर नहीं दे सकता है. इन दिनों ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग चल रहा है जिसमें गेल ने अपने बल्ले से एक और चकमत्कार किया है. इस लीग में उन्होंने सोमवार को अपनी तूफानी शतक से फैंस का दिल एक बार फिर जीतने का काम किया.
वैनकौवर नाइट के बल्लेबाज क्रिस गेल ने 54 बॉल में 122 रन की अविजित पारी खेलकर सबको चौंका दिया. अपनी इस पारी में उन्होंने 12 छक्के और 7 चौके जड़कर गेंदबोजों को पस्त कर दिया. गेल की इस तूफानी पारी का ही असर रहा कि वैनकौवर नाइट ने मॉन्ट्रियल टाइगर्स के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 276 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और विरोधी टीम की चिंता बढ़ा दी. हालांकि खराब मौसम के कारण मैच की दूसरी पारी नहीं खेली जा सकी और एक-एक अंक दोनों टीमों के बीच बांट दी गयी.
Celebrating his century like a boss! @henrygayle #GT2019 #MTvsVK pic.twitter.com/XT757Iu8P1
— GT20 Canada (@GT20Canada) July 30, 2019
गेल की तूफानी पारी के बाद इस मैच में तूफान ने दस्तक दी, जिसकी वजह से मैच पूरा नहीं हो सका. लेकिन जब तक गेल नामक तूफान मैदान पर खेल रहा था, तब तक आंधी-तूफान भी उनकी पारी में खलल देने से बचते रहे. जैसे ही गेल ने अपनी पारी खेलकर पविलियन का रुख किया, असली आंधी तूफान भी मैदान में नजर आये और मैच में बाधा डाल दी.