नयी दिल्ली: मास्टर ब्लास्टर से नाम से मशहूर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद अपनी दूसरी इनिंग काफी एंजॉय कर रहे हैं. हाल ही में क्रिकेट विश्व कप के दौरान सचिन इंग्लैंड में कमेंट्री करते हुए दिखे थे. इस समय सचिन फ्री हैं और परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. इसी समय का एक वीडियो समने आया है जिसमें वे अपनी नई कार के साथ दिख रहे हैं.
अपने आप चली पड़ी सचिन की कार
सचिन तेंदुलकर ने खुद ये वीडियो अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें सचिन ड्राइविंग सीट की बगल वाली सीट पर बैठे हैं और ड्राइविंग सीट खाली है. सचिन वीडियो में कहते हैं कि पार्किंग में अपनी कार को खुद पार्क होते देखना काफी रोमांचकारी है. वीडियो में दिख रहा है कि सचिन की ये नई कार खुद से पार्क हो जाती है. सचिन ने लिखा कि मुझे लग रहा है कि मेरी कार को मिस्टर इंडिया ने कंट्रोल कर लिया है.
Thrilling experience to witness my car park itself in my garage. It felt like Mr. India (@AnilKapoor) had taken control! 😋
I'm sure the rest of the weekend will be as exciting with my friends. pic.twitter.com/pzZ6oRmIAt— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 2, 2019
लंदन में चलाई 119 साल पुरानी कार
यही नहीं, एक अन्य वीडियो में सचिन लंदन की सड़कों पर एक बेहद पुरानी कार चलाते हुए नजर आ रहे हैं. कार मे उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर भी मौजूद हैं. साथ में एक शख्स और हैं जिनका नाम जेरेमी वॉन है. सचिन ने इनको अपना प्रिय मित्र कहकर संबोधित किया है. सचिन ने इसके कैप्शन में लिखा कि लंदन की सड़कों पर अपने दोस्त के साथ 119 साल पुरानी कार दौड़ाना खासा रोमांचक रहा. उन्होंने लिखा कि मैं इन पलों को हमेशा संजो कर रखूंगा.
Drove the 119 year old Veteran Car, thanks to @RoyalAutomobile, Jeremy Vaughan and my dear friend @hormazdsorabjee
An experience I shall always cherish. pic.twitter.com/OWCWxM7hT2— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 26, 2019