नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन के दिनों की एक तसवीर साझा की है. तसवीर में सचिन के साथ उनके बचपन के दोस्त और टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली नजर आ रहे हैं.
सचिन ने कांबली के साथ अपनी पुरानी तसवीर को साझा करते हुए यादों में खो गये. मास्टर ब्लास्टर ने कांबली को टैग करते हुए तसवीर शेयर करते हुए लिखा, कांबल्या (कांबली) मुझे हमारे स्कूल के दिनों की तसवीर मिली है. यादें तेजी से लौट रही हैं और मैंने सोचा कि आपके साथ भी इसे साझा कर लूं.
सचिन के ट्वीट पर कांबली ने भी पुराने दिनों की याद ताजा करते हुए लिखा, ‘क्या तुम्हें याद है, जब हम दोनों बैटिंग कर रहे थे और एक पतंग पिच पर आकर गिर गई थी. मैंने वह पतंग उठाई और उसे उड़ाना शुरू कर दिया. इसके बाद आचरेकर सर आ गए और मुझे नहीं मालूम नहीं चला. अब हम दोनों को पता था कि आगे क्या होगा.’
Kamblya, found this photo of ours from our school days.
Memories came rushing back and thought of sharing this. pic.twitter.com/pUkOablTAX— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 3, 2019
कांबली ने ट्वीट के साथ जो इमोजी डाला है उसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के साथ क्या हुई होगी. कांबली ने एक गुस्से वाला और दूसरा फाइटींग का वाला इमोजी डाला है.
Kasa visru shakto!
Miss our playing days.🏏
Why don’t you come over, we’ll do something fun.
Guys, any suggestions?😀 https://t.co/TIoABbfdGM— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 3, 2019
मोलूम हो सचिन और कांबली के नाम स्कूली क्रिकेट में सबसे लंबी साझेदारी का रिकॉर्ड दर्ज था. सचिन-कांबली ने 1988 में 664 रन की रिकॉर्ड साझेदारी निभायी थी.