संन्‍यास के बाद और खूंखार हुए युवराज सिंह, 22 गेंदों में ही जड़ दिया अर्धशतक

ब्रैम्पटन (कनाडा) : पूर्व भारतीय दिग्गज युवराज सिंह की 51 रन की आतिशी पारी के बाद भी शनिवार को ग्लोबल टी20 लीग में उनकी टीम टोरंटो नेशनल्स को ब्रैम्पटन वोल्व्स से 11 रन से हार का सामना करना पड़ा. जीत के लिए 223 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टोरंटो नेशनल्स कप्तान युवराज की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2019 3:33 PM

ब्रैम्पटन (कनाडा) : पूर्व भारतीय दिग्गज युवराज सिंह की 51 रन की आतिशी पारी के बाद भी शनिवार को ग्लोबल टी20 लीग में उनकी टीम टोरंटो नेशनल्स को ब्रैम्पटन वोल्व्स से 11 रन से हार का सामना करना पड़ा.

जीत के लिए 223 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टोरंटो नेशनल्स कप्तान युवराज की 22 गेंद में 51 रन की पारी के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 211 रन ही बना सकी. युवराज ने अपनी पारी में पांच छक्के और तीन चौके लगाये. उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए दो ओवर में 14 रन देकर एक विकेट चटकाए.

Next Article

Exit mobile version