स्मिथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचे, पुजारा को छोड़ा पीछे

दुबई : इंग्लैंड के खिलाफ एशेज शृंखला के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ मंगलवार को जारी आईसीसी की नवीनतम रैंकिंग में भारत के चेतेश्वर पुजारा को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गये. भारतीय कप्तान विराट कोहली रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं, जबकि पुजारा चौथे पायदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2019 4:34 PM

दुबई : इंग्लैंड के खिलाफ एशेज शृंखला के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ मंगलवार को जारी आईसीसी की नवीनतम रैंकिंग में भारत के चेतेश्वर पुजारा को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गये.

भारतीय कप्तान विराट कोहली रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं, जबकि पुजारा चौथे पायदान पर खिसक गये. गेंद से छेड़खानी के मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे स्मिथ ने 144 और 142 रन की पारी खेली और वह मैन ऑफ द मैच चुने गये.

इस टेस्ट मैच से पहले उनके नाम 857 रेटिंग अंक थे और मैच के बाद वह मौजूदा रैंकिंग में 900 से अधिक रेटिंग अंक पाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. कोहली (922) और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (913) के अलावा स्मिथ (903) के नाम 900 से ज्यादा रेटिंग अंक हैं.

टेस्ट मैच में नौ विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन छह स्थान ऊपर चढ़कर 13वें पायदान पर आ गये. तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने मैच में सात विकेट लेकर शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत की है. वह करियर के सर्वश्रेष्ठ 898 अंक पर पहुंच गये हैं, पिछले 50 साल में ग्लैन मैकग्रा और शेन वार्न के बाद वह तीसरे सबसे ज्यादा रेटिंग अंक हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गये हैं.

इंग्लैंड के लिए पहली पारी में 133 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स 25 पायदान ऊपर चढ़कर करियर के सर्वश्रेष्ठ 81वें स्थान पर पहुंच गये. इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट विकेटों का शतक पूरा करने वाले स्टुअर्ट ब्राड दो स्थान ऊपर चढ़कर 16वें पायदान पर पहुंचे.

मैच में चार विकेट लेने वाले क्रिस वोक्स चार पायदान ऊपर चढ़कर 29वें स्थान पर आ गये. वोक्स हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में हमवतन मोईन अली को पछाड़ कर नौवें स्थान पर पहुंच गये.

Next Article

Exit mobile version