एंडरसन विवाद पर जड़ेजा को बैन से राहत
नयी दिल्ली:भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी एंडरसन और भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के बीच थोड़ी नोक-झोंक हो गयी थी. इस विवाद पर कार्रवाई करते हुए आईसीसी ने रवींद्र जडेजा को लेवल एक का दोषी करार दिया है और उनपर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना […]
नयी दिल्ली:भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी एंडरसन और भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के बीच थोड़ी नोक-झोंक हो गयी थी. इस विवाद पर कार्रवाई करते हुए आईसीसी ने रवींद्र जडेजा को लेवल एक का दोषी करार दिया है और उनपर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है.
रवींद्र जडेजा और एंडरसन विवाद में जडेजा पर जुर्माना लगाये जाने के बाद बीसीसीआई की ओर से यह कहा गया है कि वह इस फैसले के खिलाफ आईसीसी के पास अपील करेगा.
आज आईसीसी ने इस विवाद में रवींद्र जडेजा को लेवल वन का दोषी करार दिया है.एंडरसन ने आईसीसी के समक्ष अपना बयान दिया, उसके बाद रवींद्र जडेजा को लेवल एक का दोषी करार दिया गया. एंडरसन का कहना है कि जब वे ड्रेसिंग रूम में गये, तो जडेजा अचानक उनकी ओर पलटे और उनकी मुखमुद्रा आक्रामक थी. कौंसिल ने कहा कि इस तरह की हरकतें खेल भावना के खिलाफ हैं और ऐसा खेल के मैदान पर नहीं होना चाहिए.
आईसीसी एंडरसन पर एक अगस्त को सुनवाई करेगी. उसके बाद ही यह पता चल पायेगा कि एंडरसन के खिलाफ क्या कार्रवाई की गयी. भारत ने एंडरसन के खिलाफ लेवल थ्री की शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत दर्ज कराने के बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा था कि हमने सही शिकायत दर्ज कराई है. जडेजा ने कुछ भी नहीं किया है, स्थिति और भी बिगड़ सकती है. जडेजा और एंडरसन के बीच विवाद पहले क्रिकेट मैच में हुआ था, जो नार्टिघम में खेला गया था.