क्रि‍केट मैच के दौरान बारिश का आना सबसे बुरी चीज, इससे चोटें लग सकती हैं : कोहली

प्रोविडेंस (गयाना) : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को बारिश के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला एकदिवसीय मैच रद्द होने के बाद कहा कि मैच शुरू होना और रुकना क्रिकेट में सबसे ‘बुरी’ चीज है जिससे खिलाड़ी चोटिल हो सकते हैं. श्रृंखला के शुरुआती मैच को बारिश के कारण पहले 43-43 ओवर का कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2019 4:58 PM

प्रोविडेंस (गयाना) : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को बारिश के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला एकदिवसीय मैच रद्द होने के बाद कहा कि मैच शुरू होना और रुकना क्रिकेट में सबसे ‘बुरी’ चीज है जिससे खिलाड़ी चोटिल हो सकते हैं. श्रृंखला के शुरुआती मैच को बारिश के कारण पहले 43-43 ओवर का कर दिया गया. जिसके बाद यह 34 ओवर का मुकाबला बन गया लेकिन बारिश से लगातार व्यवधान पड़ने के बाद इसे रद्द कर दिया गया.

वेस्टइंडीज ने मैच रद्द होने से पहले 13 ओवर में एक विकेट पर 54 रन बनाये थे. कोहली ने मैच के रद्द होने के बाद कहा, ‘यह मैच शुरू होना और रुकना, शायद क्रिकेट में सबसे बुरी चीज है. मैच जितनी ज्यादा बार रुकेगा, आपको मैदान पर चोटों के बारे में उतना ही ज्यादा सतर्क होना होता है. कुछ पिचें सचमुच आपकी परीक्षा लेती हैं.’

कैरेबियाई सरजमीं पर खेलने की चुनौती के बारे में पूछने पर कोहली ने कहा, ‘कुछ पिचों पर काफी अच्छी उछाल और तेजी होती है जबकि कुछ काफी धीमी भी हो सकती हैं.’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए आप परिस्थितियों का आकलन करके ही खेलते हो.’ दूसरा वनडे रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जायेगा. तीन मैचों की वनडे श्रृंखला से पहले ट्वेंटी-20 श्रृंखला में भारत ने 3-0 से जीत हासिल की थी.

Next Article

Exit mobile version