वीरेंद्र सहवाग बनना चाहते हैं सेलेक्‍टर, पूछा- कौन देगा मौका ?

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्‍लेबाज और अब सोशल मीडिया पर फैन्‍स के चहेते बन चुके वीरेंद्र सहवाग ने सेलेक्‍टर बनने की इच्‍छा जाहिर की है. वीरु ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट किया और अपनी इच्‍छा लोगों से शेयर की. वीरु ने ट्वीट किया और लिखा, मैं सेलेक्‍टर बनना चाहता हूं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2019 6:37 PM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्‍लेबाज और अब सोशल मीडिया पर फैन्‍स के चहेते बन चुके वीरेंद्र सहवाग ने सेलेक्‍टर बनने की इच्‍छा जाहिर की है. वीरु ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट किया और अपनी इच्‍छा लोगों से शेयर की. वीरु ने ट्वीट किया और लिखा, मैं सेलेक्‍टर बनना चाहता हूं, कौन मुझे मौका देगा ?

लेकिन वीरु के इस ट्वीट पर उनके फैन्‍स ने जमकर मजे लिये. एक फैन्‍स ने लिखा, आप इस पद के लिए योग्‍य नहीं हैं, क्‍योंकि अपका प्रदर्शन काफी अच्‍छा है. सेलेक्‍टर के लिए कमजोर प्रदर्शन करना पड़ता है.एक अन्‍य यूजर्स ने लिखा, समय आपको मौका देगा. समय में बहुत ताकत होती है. आपका भी समय आयेगा, क्‍योंकि आप इसके योग्‍य हैं. एक अन्‍य यूजर्स ने लिखा, पाकिस्‍तान.


https://twitter.com/TheRobustGandhi/status/1160857476717170689?ref_src=twsrc%5Etfw

एक ने वीरु को विराट कोहली से संपर्क करने की बात कह दी और लिखा, विराट कोहली से संपर्क करें. एक अन्‍य यूजर्स ने वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्‍मण और सौरव गांगुली की तसवीर पोस्‍ट कर लिखा, ‘आप तीनों लोग पहले तय करो कौन बनेगा सेक्टर फिर हम सोचेंगे ?’


https://twitter.com/Dinesh32592651/status/1160856029220880384?ref_src=twsrc%5Etfw

Next Article

Exit mobile version