भारत के मुख्य कोच के पद के लिये 6 उम्मीदवार दौड़ में, कोहली की पसंद शास्‍त्री

नयी दिल्ली : निवर्तमान कोच रवि शास्त्री समेत छह उम्मीदवार भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की दौड़ में बने हुए हैं. इनमें न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला और श्रीलंका के कोच टाम मूडी, वेस्टइंडीज के पूर्व हरफनमौला और अफगानिस्तान के कोच फिल सिमंस, भारतीय टीम के पूर्व मैनेजर लालचंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2019 10:31 PM

नयी दिल्ली : निवर्तमान कोच रवि शास्त्री समेत छह उम्मीदवार भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की दौड़ में बने हुए हैं. इनमें न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला और श्रीलंका के कोच टाम मूडी, वेस्टइंडीज के पूर्व हरफनमौला और अफगानिस्तान के कोच फिल सिमंस, भारतीय टीम के पूर्व मैनेजर लालचंद राजपूत , भारत के पूर्व क्षेत्ररक्षण कोच राबिन सिंह और शास्त्री शामिल हैं.

उम्मीदवारों ने कपिल देव की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति के सामने प्रेजेंटेशन दिया. इस पर अंतिम फैसला इस सप्ताह के आखिर या अगले सप्ताह की शुरुआत तक आ जायेगा.

बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया , इन छह ने सीएसी के सामने प्रेजेंटेशन दिया. समझा जाता है कि उन्हें सीएसी ने इंटरव्यू के लिये चुना है. वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि वह चाहते हैं कि शास्त्री मुख्य कोच बने रहे.

Next Article

Exit mobile version