11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब क्रिकेट भी होगा खेलों के महाकुंभ ओलंपिक का हिस्सा, 2028 में शामिल होने की प्रबल संभावना

नयी दिल्ली: ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने की पूरी चर्चा है. संभावना जताई जा रही है कि साल 2028 के एथेंस ओलंपिक आयोजन में क्रिकेट को भी शामिल किया जाएगा. अभी तक साल भर चलते रहने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट की वजह से क्रिकेट को इसमें शामिल किए जाने को लेकर संशय बना रहता […]

नयी दिल्ली: ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने की पूरी चर्चा है. संभावना जताई जा रही है कि साल 2028 के एथेंस ओलंपिक आयोजन में क्रिकेट को भी शामिल किया जाएगा. अभी तक साल भर चलते रहने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट की वजह से क्रिकेट को इसमें शामिल किए जाने को लेकर संशय बना रहता था लेकिन एमसीसी क्रिकेट समिति के चैयरमेन माइक गेटिंग ने कहा कि अतंर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की कोशिशों में लगा हुआ है.

दरअसल आईसीसी के नए कार्यकारी अध्यक्ष मनु स्वाहने ने कहा था पिछले सप्ताह लार्डस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. उन्हीं की बातों को कन्फर्म करते हुए माइक गेटिंग ने कहा कि ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किए जाने से इस खेल की लोकप्रियता में और अधिक इजाफा होगा.

ओलंपिक से लोकप्रिय होगा क्रिकेट

माइक गेटिंग ने कहा कि, ओलंपिक खेलों का आयोजन चार साल में एक बार होता है और इसमें क्रिकेट के लिए दो ही हफ्ता चाहिए. इसलिए पूर्व सूचना के आधार पर आईसीसी के लिए ये शेड्यूल बनाना मुश्किल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि, ओलंपिक जैसे खेलों में महाकुंभ में क्रिकेट के शामिल होने से दोनों के लिए ये काफी रोचक हो जाएगा.

महिला क्रिकेट राष्ट्रमंडल खेल में शामिल

जानकारी के मुताबिक महिला क्रिकेट को बर्मिंघम मे आयोजित होने वाले 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किए जाने की खबर है. गैटिंग ने कहा कि आने वाले एक-दो सप्ताह में इस बात की पुष्टि हो जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर सबकुछ अच्छा रहा तो ये महिला क्रिकेट की लोकप्रियता में काफी इजाफा करेगा.

सुरक्षा को लेकर आश्वस्त हैं माइक गेटिंग

बता दें कि पिछले कुछ समय से पाकिस्तान में सुरक्षा कारणों की वजह से किसी भी द्विपक्षीय सीरिज का आयोजन नहीं किया जाता बल्कि पाकिस्तान के साथ खेले जाने वाले मैच किसी तटस्थ स्थान पर शेड्यूल किए जाते हैं. हाल के दिनों में श्रीलंका में आंतरिक उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है और सुरक्षा को लेकर टीमें आश्वस्त नहीं हैं.

माइक गेटिंग ने कहा कि हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने हमें सुरक्षा तैयारियों को लेकर प्रंजेटेंशन दिया है. श्रीलंका का भी हमने जायजा लिया है और हमें कोई कारण नहीं नजर आता जिसके लिए वहां क्रिकेट ना खेली जा सके. उन्होंने कहा कि, हालांकि ये टीमों पर निर्भर करता है वो क्या सोचती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें