WI vs IND: तीसरा वनडे आज, T-20 के बाद भारत की नजर वनडे सीरीज पर, टीम में बदलाव संभव

पोर्ट ऑफ स्पेनः भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच बुधवार (14 अगस्त) को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान में खेला जाना है. टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया आज मैच को जीतकर वनडे सीरीज भी अपने नाम करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2019 8:05 AM

पोर्ट ऑफ स्पेनः भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच बुधवार (14 अगस्त) को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान में खेला जाना है. टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया आज मैच को जीतकर वनडे सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी.

टीम इंडिया सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है और उसकी नजर एक और जीत के साथ सीरीज पर 2-0 से कब्जे पर होगी. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया था, जबकि दूसरे मैच में भी बारिश से खलल पड़ा था. मौसम विभाग की माने तो बुधवार को बादल छाए रहने और बारिश की आशंका बनी हुई है. ऐसे में एक बार फिर क्रिकेट फैन्स का मजा किरकिरा हो सकता है.

बताया जा रहा है कि आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया में कुछ बदलाव हो सकता है. रोहित का तीसरे वनडे में खेलना लगभग तय है. शिखर धवन अबतक वनडे और टी-20 दोनों ही सीरीज में रन बनाने के लिए जूझते नजर आए हैं, ऐसे में केएल राहुल को उनके स्‍थान पर बतौर सलामी बल्‍लेबाज टीम में जगह दी जा सकती है.

रिषभ पंत को पिछले मुकाबले में नंबर-चार पर बल्‍लेबाजी के लिए जगह दी गई, लेकिन वो इस मैच में फ्लॉप रहे. श्रेयस अय्यर जैसे होनहार बल्‍लेबाज को इस स्‍थान पर मौका देने की बात लगातार क्रिकेट एक्‍सपर्ट कहते आ रहे हैं. अय्यर ने पिछले मैच में शानदार 71 रन की पारी खेलकर टीम में अपनी दावेदारी मजबूत की है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या श्रेयस अय्यर को चौथे स्थान पर जगह दिया जाता है या नहीं.

वहीं छठे और सातवें स्थान पर केदार जाधव और रवींद्र जडेजा को मौका मिल सकता है. बल्‍ले से अहम योगदान देने के साथ-साथ पिछले मैच में जाधव ने पांच और जडेजा ने चार ओवर गेंदबाजी की थी. दोनों का इस मैच में खेलना तय माना जा रहा है. अबतक दो मुकाबलों में कुलदीप यादव को स्‍पेशलिस्‍ट स्पिन गेंदबाज के रूप में जगह दी गई है. बहुत ही कम चांस है कि उनकी जगह चहल को मौका दिया जाए.

वहीं तेज गेंदबाजी की बात करें तो भारत के 15 सदस्‍यीय दल में युवा नवदीप सैनी को भी शामिल किया गया था, लेकिन वो अबतक प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा नहीं बन पाए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि मोहम्‍मद शमी को आराम देकर सैनी को टीम में जगह मिल सकती है. प्‍लेइंग इलेवन में भुवनेश्‍वर कुमार की अगुवाई में खलील अहमद और नवदीप सैनी खेल सकते हैं.

पहला और दूसरा मैच वर्षा बाधित होने के बाद इस मैच में भी बारिश की संभावना है. इस मैदान पर पिछले छह में से पांच वनडे में जिस टीम ने पहले बल्लेबाजी की है, उसे जीत मिली है. ऐसे में टॉस एक बार फिर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है.
टीमें:
भारत: रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, केदार जाधव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), खलील अहमद, मनीष पांडे, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी.
वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, इविन लुइस, शेल्डन कॉटरेल, निकोलस पूरन, फैबियन एलेन, शिमरोन हेटमेयर, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेस, जॉन कैम्पबेल, कीमो पॉल, कार्लोस ब्रैथवेट, जेसन होल्डर (कप्तान), केमार रोच, ओशाने थॉमस.

Next Article

Exit mobile version