ढाका : बांग्लादेश की एकदिवसीय टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने संन्यास की अपनी योजना की पुष्टि करने के लिये दो महीने का समय मांगा है.
माना जा रहा था कि विश्व कप के बाद वह संन्यास ले लेंगे जहां उन्होंने आठ मैचों में केवल एक विकेट हासिल किया था. वह हाल में श्रीलंका दौरे पर नहीं गये थे जहां बांग्लादेश ने वनडे शृंखला के तीनों मैच गंवाये थे.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह मशरेफी के विदाई मैच के तौर पर सितंबर में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक वनडे मैच के आयोजन की योजना बना रहा है.
बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने शनिवार को हालांकि कहा, उसने अंतिम फैसला करने के लिये दो महीने का समय मांगा और हमने इसके लिये हामी भर दी है.