सहवाग का मजेदार ट्वीट, बोले – भोले के भक्‍त, हनुमान के चेले…सब जीत लेंगे अकेले…

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सह‍वाग सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं. इस समय उनका एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. तसवीर के साथ सहवाग ने जो ट्वीट किया है उसका फैन्‍स जमकर आनंद ले रहे हैं. सहवाग ने जो तसवीर शेयर की है उसमें वो भगवा वस्‍त्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2019 5:38 PM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सह‍वाग सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं. इस समय उनका एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. तसवीर के साथ सहवाग ने जो ट्वीट किया है उसका फैन्‍स जमकर आनंद ले रहे हैं.

सहवाग ने जो तसवीर शेयर की है उसमें वो भगवा वस्‍त्र में नजर आ रहे हैं. सहवाग ने लाल रंग का कुर्ता और धोती पहन रखी है. सहवाग ने तसवीर के साथ लिखा, भोले का भक्‍त, हनुमान का चेला….सब कुछ जीत लेंगे अकेले !

वीरु के इस अवतार का उनके फैन्‍स काफी मजा ले रहे हैं. महज दो घंटे में वीरु के ट्वीट को 31.2 हजार लोगों ने लाइक किया है और 2.6 हजार लोगों ने रिट्वीट किया है. सहवाग के ट्वीट पर एक फैन्‍स ने लिखा, गुरु जी…तो एक दूसरे यूजर्स ने ट्वीट किया और लिखा, भूल-भूलैया – 3…

एक अन्‍य यूजर्स ने तो उनसे पूछ लिया कि क्‍या उनका बचपन में ज्‍योतिष बनने का सपना था. बहुत बार बाबा वाला वेश धारण कर लेते हैं. गौरतलब हो सहवाग सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. जिस तरह वीरु के बल्‍ले से निकलने वाले चौकों और छक्‍कों का इंतजार उनके फैन्‍स को रहता था उसी तरह अब संन्‍यास के बाद उनके ट्वीट का लोगों को इंतजार रहता है. नवंबर 2009 में ट्विटर ज्‍वाइन करने वाले सहवाग के अब तक 1 करोड़ 97 लाख 31 हजार फॉलोअर्स हो गये हैं.

Next Article

Exit mobile version