”नैक गार्ड” पर बोले सहवाग – गेंदबाज को गर्दन दिखाने की क्या जरूरत
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को हाल में लगी चोट के संदर्भ में बड़ा बयान दिया है. सहवाग से जब ‘ नैक गार्ड ‘ लगाने के सुझाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा , आपको गेंदबाज को अपनी गर्दन दिखाने […]
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को हाल में लगी चोट के संदर्भ में बड़ा बयान दिया है. सहवाग से जब ‘ नैक गार्ड ‘ लगाने के सुझाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा , आपको गेंदबाज को अपनी गर्दन दिखाने की जरूरत ही क्या है.
वीरु ने कहा, आपके पास बल्ला है और आप हेलमेट पहनकर खेल रहे हैं. मैंने अपने पूरे करियर के दौरान कभी चेस्ट पैड का इस्तेमाल नहीं किया. स्मिथ को दूसरे एशेज टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद लगी थी और वह चक्कर आने के कारण तीसरे एशेज टेस्ट से बाहर हो गए हैं.