Loading election data...

संगकारा के अर्द्धशतक से श्रीलंका मजबूत

कोलंबो : कुमार संगकारा के कैरियर के 50वें अर्द्धशतक की मदद से श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन अपनी बढ़त मजबूत कर ली. संगकारा ने आठ चौकों की मदद से 90 गेंद में 72 रन की पारी खेली जिससे श्रीलंका ने चाय तक छह विकेट पर 203 रन बनाये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2014 7:16 AM

कोलंबो : कुमार संगकारा के कैरियर के 50वें अर्द्धशतक की मदद से श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन अपनी बढ़त मजबूत कर ली. संगकारा ने आठ चौकों की मदद से 90 गेंद में 72 रन की पारी खेली जिससे श्रीलंका ने चाय तक छह विकेट पर 203 रन बनाये.

टीम की कुल बढ़त 342 रन की हो गयी है. कप्तान एंजेलो मैथ्यज चाय के समय 48 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि निरोशन डिकवेला ब्रेक से कुछ पहले आउट हुए. श्रीलंका ने पहली पारी में 421 रन बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 282 रन पर समेटकर पहली पारी के आधार पर 139 रन की बढ़त हासिल की थी.

लगभग एक घंटे तक बारिश के कारण विलंब के बाद श्रीलंका के बल्लेबाजों ने विश्वसनीय शुरुआत की. संगकारा ने लेग स्पिनर इमरान ताहिर पर चौके के साथ 50 रन पूरे किये. वह हालांकि जब शतक की ओर बढ़ रहे थे तब मोर्ने मोर्कल (38 रन पर तीन विकेट) की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डि काक को कैच दे बैठे.

फाफ डु प्लेसिस ने इसके बाद किथ्रूवान विथानगे का शानदार कैच लपका. पदार्पण कर रहे डिकवेला ने पहली पारी में 72 रन बनाए थे लेकिन इस बार वह डेल स्टेन (49 रन पर दो विकेट) की गेंद पर एबी डिविलियर्स को कैच दे बैठे. इससे पहले श्रीलंका ने पहले सत्र में 97 रन जोड़े. सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा ने 30 रन बनाने के बाद स्टेन की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमाया. कौशल सिल्वा ने 26 रन रन बनाए जबकि पहली पारी के शतकवीर महेला जयवर्धने खाता भी नहीं खोल पाये.

Next Article

Exit mobile version