गेंदबाज द्वारा बाउंसर्स की बौछार पर क्या सोचते हैं विराट कोहली, खुद दिया जवाब

नार्थ साउंडः दूसरे एशेज टेस्ट में जोफ्रा आर्चर के बाउंसर पर स्टीव स्मिथ को चोट लगने के बाद बाद से इस पर बहस छिड़ी हुई है. भारतीय कप्तान विराट कोहली बाउंसर्स से घबराते नहीं है बल्कि उनका मानना है कि इससे उन्हें गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करके दबाव बनाने की प्रेरणा मिलती है. दुनिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2019 1:27 PM
नार्थ साउंडः दूसरे एशेज टेस्ट में जोफ्रा आर्चर के बाउंसर पर स्टीव स्मिथ को चोट लगने के बाद बाद से इस पर बहस छिड़ी हुई है. भारतीय कप्तान विराट कोहली बाउंसर्स से घबराते नहीं है बल्कि उनका मानना है कि इससे उन्हें गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करके दबाव बनाने की प्रेरणा मिलती है.
दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज ने तेज गेंदबाजों द्वारा बल्लेबाजों पर होने वाली बाउंसर्स की बौछार पर अपने विचार व्यक्त किये. दूसरे एशेज टेस्ट में स्टीव स्मिथ को जोफ्रा आर्चर का बाउंसर गले पर लगने के बाद से इस पर बहस छिड़ी हुई है. कोहली ने बीसीसीआई टीवी से कहा कि मेरा हमेशा से मानना है कि शुरू में ही बाउंसर का सामना करना अच्छा है.
इससे मुझे प्रेरणा मिलती है कि दोबारा ऐसा नहीं होने पाये. शरीर पर उस दर्द को महसूस करके लगता है कि ऐसा फिर नहीं होना चाहिये. कोहली ने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियनरिचर्ड्ससे बातचीत के दौरान कई सवाल पूछे.
रिचर्ड्स ने इस मसले पर कहा कि यह खेल का हिस्सा है. यह इस पर निर्भर करता है कि आप ऐसी चीजों से कितने बेहतर तरीके से उबरते हैं. भारतीय कप्तान ने अपनी तरह आक्रामक रिचडर्स की तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने कहा कि हम सभी बल्लेबाजों के लिये प्रेरणास्रोत हैं सर विवियनरिचर्ड्स.
विवियन रिचर्ड्स ने कोहली से समानता के बारे में कहा कि मैं हमेशा खुद को सर्वश्रेष्ठ तरीके से अभिव्यक्त करने में विश्वास करता था. मेरा और इसका जुनून समान है. कई बार लोग हमें अलग तरीके से देखते हैं और कहते हैं कि ये इतने गुस्से में क्यों रहते हैं. कोहली ने पूछा कि उस दौर में खतरनाक तेज गेंदबाजी के बावजूद वह हेलमेट क्यो नहीं पहनते थे, इस पर रिचडर्स ने कहा कि मैं मर्द हूं.
यह अहंकार से भरा लगेगा लेकिन मुझे लगता था कि मैं ऐसा खेल खेल रहा हूं जो मैं जानता हूं. मैने हर बार खुद पर भरोसा किया. आप चोटिल होने पर भी वह भरोसा नहीं छोड़ते. उन्होंने कहा कि मुझे हेलमेट असहज लगता था. मुझे मरून कैप पर गर्व था और मैं वही पहनता था. मुझे लगता था कि चोट लगने पर भी मैं बच जाऊंगा.

Next Article

Exit mobile version