भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले वेस्‍टइंडीज को झटका, कीमो पॉल बाहर

नार्थ साउंड : हरफनमौला कीमो पॉल को टखने की चोट के कारण भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट से बाहर होना पड़ा जिनकी जगह तेज गेंदबाज मिगुल कमिंस को वेस्टइंडीज टीम में जगह दी गई है. पाल के बायें टखने में चोट लगी थी. वह रिहैबिलिटेशन के लिये एंटीगा में रहेंगे. वेस्टइंडीज टीम के अंतरिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2019 3:40 PM

नार्थ साउंड : हरफनमौला कीमो पॉल को टखने की चोट के कारण भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट से बाहर होना पड़ा जिनकी जगह तेज गेंदबाज मिगुल कमिंस को वेस्टइंडीज टीम में जगह दी गई है.

पाल के बायें टखने में चोट लगी थी. वह रिहैबिलिटेशन के लिये एंटीगा में रहेंगे. वेस्टइंडीज टीम के अंतरिम कोच फ्लायड रीफर ने एक बयान में कहा , कीमो इस मैच से बाहर हो गए हैं. मिगुल हालांकि काफी उम्दा गेंदबाज है और उनके पास अनुभव भी है.

कमिंस ने भारत के खिलाफ तीन साल पहले टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने दूसरे मैच की दूसरी पारी में 48 रन देकर छह विकेट लिये थे. पहला टेस्ट गुरुवार से शुरू हो रहा है जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का भी आगाज है.

Next Article

Exit mobile version