Loading election data...

जानें, बुमराह ने ऐसा क्‍या कह दिया कि इशांत शर्मा ने ”कबाड़” दिये वेस्‍टइंडीज के 5 विकेट

नार्थ साउंड (एंटीगा) : इशांत शर्मा के अंत में हासिल किये गये विकेटों से वेस्टइंडीज की टीम पस्त हो गयी और भारत के सीनियर तेज गेंदबाज ने इसका श्रेय अपने गेंदबाजी साझेदार जसप्रीत बुमराह की सलाह को दिया जिन्होंने उन्हें ‘क्रॉस-सीम’ डालने को कहा था. इशांत ने 42 रन देकर पांच विकेट हासिल किये जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2019 5:07 PM

नार्थ साउंड (एंटीगा) : इशांत शर्मा के अंत में हासिल किये गये विकेटों से वेस्टइंडीज की टीम पस्त हो गयी और भारत के सीनियर तेज गेंदबाज ने इसका श्रेय अपने गेंदबाजी साझेदार जसप्रीत बुमराह की सलाह को दिया जिन्होंने उन्हें ‘क्रॉस-सीम’ डालने को कहा था.

इशांत ने 42 रन देकर पांच विकेट हासिल किये जिसमें उन्होंने अंतिम तीन ओवरों में तीन विकेट झटके जिससे उन्होंने नौंवी बार टेस्ट में यह कारनामा हासिल किया. उन्होंने कहा, बारिश हुई थी और गेंद गीली हो गयी थी. गेंद से कुछ नहीं हो रहा था.

इसलिये हमें लगा कि हम ‘क्रॉस-सीम’ से गेंदबाजी कर सकते हैं. पिच में बाउंस था. वास्तव में बुमराह ने मुझसे कहा कि हम क्रॉस-सीम डालने की कोशिश कर सकते हैं क्योंकि गेंद से कुछ ज्यादा नहीं हो रहा है.
इशांत ने क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर से कहा जिन्होंने बीसीसीआई डाट टीवी के लिये उनका साक्षात्कार लिया. उन्होंने कहा, प्रयास यही था कि अगर आप प्रतिद्वंद्वी टीम को जल्द से जल्द आउट कर दोगे तो यह आपकी टीम के लिये अच्छा होगा. हमने इसकी कोशिश की कि हम ऐसा करने में सफल हों.

Next Article

Exit mobile version