गंभीर ने अफरीदी को ”कम दिमाग” वाला बताया, कहा – ”कुछ लोग पूरी जिंदगी बड़े नहीं होते”

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व खब्‍बू बल्‍ले और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्‍लेबाज शाहिद अफरीदी को कश्‍मीर वाले बयान पर करारा जवाब दिया है. गंभीर ने न्‍यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में अफरीदी पर तंज कसते हुए कहा, कई लोग पूरी जिंदगी बड़े नहीं होते. कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2019 5:43 PM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व खब्‍बू बल्‍ले और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्‍लेबाज शाहिद अफरीदी को कश्‍मीर वाले बयान पर करारा जवाब दिया है.

गंभीर ने न्‍यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में अफरीदी पर तंज कसते हुए कहा, कई लोग पूरी जिंदगी बड़े नहीं होते. कई लोग क्रिकेट खेलते हैं, तब भी अपनी उम्र उतना ही रखते हैं. क्रिकेट खेलने के बाद भी उनकी उम्र नहीं बढ़ती. उम्र के साथ-साथ उनका दिमाग भी नहीं बढ़ता.अफरीदी के बारे में ज्‍यादा कहने की जरूरत नहीं. अगर उनको इतना ही शौक है हर चीज को राजनीतिक रंग देने का, तो क्‍यों नहीं वो राजनीति में आ जाते. गंभीर ने आगे कहा, हालांकि राजनीति में भी दिमाग वालों की जरूरत है, जो अफरीदी में अभी तक नहीं है.

गौरतलब हो अफरीदी ने अनुच्‍छेद 370 हटने को लेकर ट्वीट किया था और लिखा था, ‘चलिए कश्मीर को लेकर प्रधानमंत्री की अपील पर कदम उठाते हैं. मैं शुक्रवार को दोपहर 12 बजे ‘मजार-ए-कायद’ जाउंगा. मेरे साथ आकर आप भी हमारे कश्मीरी भाई-बहनों के प्रति एकजुटता दिखाएं. 6 सितंबर को मैं किसी एक शहीद के घर जाउंगा. जल्द ही मैं नियंत्रण रेखा पर भी जाउंगा.’

वहीं जावेद मियांदाद ने भी ट्वीट किया और लिखा, वह उन लोगों के साथ हैं, जो एलओसी को दौरा करने वाले हैं. मियांदाद ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वो बोले रहे हैं कि हम वहां जाएंगे और शांति के लिए प्रार्थना करेंगे. उन्‍होंने अपने वीडियो मैसेज में कहा, हम चाहते हैं कि भारत और पाकिस्‍तान अपने हर मसले को शांति के साथ निपटाएं.

Next Article

Exit mobile version