डर्बी (ब्रिटेन) : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद लगने से चक्कर आने जैसी स्थिति का सामना करने वाले स्टीव स्मिथ चोटिल होने के बाद गुरुवार को डर्बीशर के खिलाफ पहली बार प्रतिस्पर्धी मैच में उतरे.
डर्बीशर के कप्तान बिली गोडलमैन ने अभ्यास मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिससे स्मिथ को लार्ड्स में दूसरे टेस्ट में गर्दन पर चोट लगने के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी मैच में बल्लेबाजी के लिए इंतजार करना होगा. स्मिथ इसके बाद तीसरे एशेज टेस्ट में नहीं खेल पाए थे.