जमैकाः भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार से जमैका के सबीना पार्क में खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज के पहले टेस्ट में 318 रन से जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया पूरी कोशिश करेगी कि दूसरे टेस्ट मैच को भी जीत कर वेस्टइंडीज का टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया जाए.
Advertisement
IND vs WI दूसरा टेस्ट आज सेः क्लीनस्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, कोहली के निशाने पर 3 बड़े रिकॉर्ड
जमैकाः भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार से जमैका के सबीना पार्क में खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज के पहले टेस्ट में 318 रन से जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया पूरी कोशिश करेगी कि दूसरे टेस्ट मैच को भी जीत कर वेस्टइंडीज का टेस्ट सीरीज में क्लीन […]
भारतीय टीम विंडीज के खिलाफ लगातार सात सीरीज जीत चुकी है. पहले टेस्ट में भारत ने विंडीज को खेल के सभी विभागों में मात दी थी. पहले दिन के शुरुआती सत्र को अगर छोड़ दिया जाए तो विंडीज की टीम हमेशा लड़खड़ाती नजर आई थी. टीम इंडिया में बदलाव के कोई संकेत नहीं है.
पहले टेस्ट में रविंद्र जडेजा को रविचंद्रन अश्विन के ऊपर तरजीह दिए जाने की कई पूर्व खिलाड़ियों ने आलोचना की थी लेकिन इस हरफनमौला खिलाड़ी ने अपने खेल से सभी को चुप करा दिया था. गेंदबाजी में कोहली कोई बदलाव के साथ उतरें इसकी संभावना बेहद कम है. अश्विन को एक बार फिर बेंच पर बैठे देखा जा सकता है. रोहित शर्मा भी आराम प्लेइंग 11 में शामिल नहीं पाएंगे.
पहले मुकाबले में हनुमा विहारी अपना जलवा दिखाया था. बल्लेबाजी की शुरुआत केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ही करेंगे. वहीं अगर विंडीज की बात की जाए तो उसके लिए चिंता के विषय काफी सारे हैं. पहले टेस्ट मैच में कैरेबियाई टीम का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा पाया था. वहीं गेंदबाजी में भी वो धार नजर नहीं आई.
कोहली तोड़ सकते हैं कई रिकॉर्ड
इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के निशाने पर तीन बड़े रिकॉर्ड होंगे, जिन्हें वो तोड़ने का प्रयास जरूर करेंगे. पहले टेस्ट मैच में कोहली का बल्ले शांत रहा था. दूसरी पारी में उन्होंने 51 रन बनाया था. दूसरे टेस्ट मैच में सभी क्रिकेट फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं.
1. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया अभी तक 27 टेस्ट मैच जीत चुकी है. कोहली और एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया 27-27 टेस्ट मैच जीत चुकी है. अगर टीम इंडिया ये टेस्ट मैच जीत लेती है तो कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की ये 28वीं टेस्ट जीत होगी. यह उनके खाते में नया रिकॉर्ड होगा.
2. इस टेस्ट मैच में अगर कोहली शतक जमाते हैं तो उनके टेस्ट में 26 शतक हो जाएंगे. इसी के साथ विराट शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ से आगे निकल जाएंगे. स्मिथ टेस्ट में अब तक 26 शतक बना चुके हैं.
3. टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान रिकी पोंटिंग और विराट कोहली दोनों ने अब तक 19-19 शतक लगाए हैं. इस मैच में शतक लगाते ही कोहली पोंटिंग के इस रिकॉर्ड को तोड़ कर टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान बन जाएंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement