धौनी के चयन की उम्मीद नहीं थी, पंत का चयन सही फैसला : गांगुली

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 शृंखला के लिये उन्हें महेंद्र सिंह धौनी के चुने जाने की उम्मीद नहीं थी और टीम प्रबंधन ने युवा ऋषभ पंत को चुनकर एकदम सही फैसला लिया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 38 बरस के धौनी के भविष्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2019 9:40 PM

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 शृंखला के लिये उन्हें महेंद्र सिंह धौनी के चुने जाने की उम्मीद नहीं थी और टीम प्रबंधन ने युवा ऋषभ पंत को चुनकर एकदम सही फैसला लिया है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 38 बरस के धौनी के भविष्य को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही है. गांगुली ने कहा, मुझे नहीं लगता था कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शृंखला के लिये उसका चयन होगा.

उन्होंने कहा , वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 शृंखला से ही संकेत मिल गया कि वे पंत को और मौके देना चाहते हैं. यह सही भी है क्योंकि जब धौनी भी युवा था, तब उसे मौके दिये गए. गांगुली ने हालांकि कहा कि यह पेचीदा स्थिति है जिससे कप्तान विराट कोहली को निपटना होगा. उन्होंने कहा , विराट की भूमिका काफी अहम है कि वह धौनी से क्या कहना है. यह कहना मुश्किल है कि उसकी धौनी से क्या अपेक्षायें हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि धौनी के संन्यास को लेकर अटकलबाजी होनी चाहिये.

उन्होंने कहा , हर क्रिकेटर के जीवन में ऐसा पल आता है. हर खिलाड़ी के जीवन में. माराडोना, सम्प्रास, तेंदुलकर और अब धौनी, आप उस उम्र में पहुंच जाते हैं कि ऐसी स्थिति आती है.

गांगुली ने यह भी कहा कि पंत की तुलना धौनी से नहीं की जानी चाहिये. उन्होंने कहा , वह एम एस धौनी नहीं है और ना ही अगले तीन चार साल में बन जायेगा. धौनी को ‘द एम एस धौनी’ बनने में 15 साल लगे. वह भारतीय क्रिकेट की खास जमात का हिस्सा है.

Next Article

Exit mobile version