IND vs WI 2nd Test : विहारी के पहला शतक और बुमराह की पहली टेस्ट हैट्रिक से भारत मजबूत स्थिति में

किंग्स्टन : हनुमा विहारी के पहले शतक के बाद जसप्रीत बुमराह की हैट्रिक की बदौलत भारतीय टीम ने टेस्ट चैम्पियनशिप के दूसरे टेस्ट में दूसरे दिन स्टंप तक वेस्टइंडीज के सात विकेट झटक लिये. दो मैचों की शृंखला में 0-1 से पिछड़ रही मेजबान टीम दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में 87 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2019 1:37 PM

किंग्स्टन : हनुमा विहारी के पहले शतक के बाद जसप्रीत बुमराह की हैट्रिक की बदौलत भारतीय टीम ने टेस्ट चैम्पियनशिप के दूसरे टेस्ट में दूसरे दिन स्टंप तक वेस्टइंडीज के सात विकेट झटक लिये. दो मैचों की शृंखला में 0-1 से पिछड़ रही मेजबान टीम दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में 87 रन पर सात विकेट गंवाकर जूझ रही थी.

शनिवार को बुमराह (16 रन देकर छह विकेट) ने अपने घातक शुरुआती स्पेल में वेस्टइंडीज के पहले पांच विकेट झटक लिये, जिसमें से तीन नौंवे ओवर में लगातार गेंदों पर मिले. इससे वह टेस्ट मैचों में हैट्रिक हासिल करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गये.

बुमराह ने सातवें ओवर से विकेट लेने का सिलसिला शुरू किया, सबसे पहले उन्होंने जॉन कैम्पबेल को आउट किया, जिनका कैच विकेटकीपर ऋषभ पंत ने आसानी से लपक लिया. इसके बाद नौवें ओवर में लगातार गेंदों पर बुमराह ने डेरेन ब्रावो, शामार ब्रुक्स और रोस्टन चेज के विकेट हासिल कर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में लिखवा लिया.

ब्रावो का कैच दूसरी स्लिप में खड़े लोकेश राहुल ने लिया और फिर अगली दो गेंद पर ब्रुक्स और चेज पगबाधा आउट हुए. बुमराह की हैट्रिक का कुछ श्रेय कप्तान विराट कोहली को भी दिया जाना चाहिए, जिन्होंने जोर दिया कि चेज के फैसले का रिव्यू कराया जाये, जिन्हें मैदानी अंपायर पॉल रेफेल ने नॉट-आउट दिया था.

बुमराह इस तरह हरभजन सिंह और इरफान पठान के बाद भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक बनाने वाले तीसरे गेंदबाज बन गये. उन्होंने फिर क्रेग ब्रेथवेट (10) के रूप में पांचवां शिकार किया. इसके बाद शिमरोन हेतमायर (34) को मोहम्मद शमी ने पवेलियन भेजा. फिर बुमराह ने वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को आउट कर छठा विकेट प्राप्त किया.

हनुमा विहारी की परिपक्वता से भरी पहली शतकीय पारी और इशांत शर्मा के अप्रत्याशित अर्धशतक के दम पर भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाये . इससे वेस्टइंडीज की टीम 329 रन से पीछे है और अभी तीन दिन का खेल बाकी है. अपने शुक्रवार के स्कोर 42 रन से आगे खेलते हुए विहारी ने एक छोर संभालकर 111 रन की पारी खेली और वह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे.

उन्होंने अपनी पारी में 225 गेंदों का सामना करके हुए 16 चौके लगाये. विहारी को इशांत के रूप में बेहतरीन साथ मिला और दोनों ने आठवें विकेट के लिए 112 रन जोड़कर भारत को 400 के पार पहुंचाया. इशांत ने 80 गेंद पर सात चौकों की मदद से 57 रन बनाये.

विहारी को वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने आउट किया, जिन्होंने 32.1 ओवर में 77 रन देकर पांच विकेट लिये. वहीं, इशांत को कार्लोस ब्रेथवेट ने पवेलियन भेजा. इससे पहले भारत ने कल के स्कोर पांच विकेट पर 264 रन से आगे खेलते हुए ऋषभ पंत (27) का विकेट गंवाया, जो दिन की पहली ही गेंद पर आउट हो गये.

वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने इनस्विंगर पर उन्हें आउट किया. इसके बाद विहारी और रवींद्र जडेजा ने संभलकर खेला. विहारी ने अपना अर्धशतक 96 गेंद में पूरा किया. जडेजा ने 69 गेंद में 16 रन बनाये, लेकिन रकहीम कार्नवाल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में मिडऑन पर डेरेन ब्रावो को कैच दे बैठे. विहारी और जडेजा ने 10 ओवर में 38 रन की साझेदारी की. अगले ओवर में विहारी को जीवनदान मिला, जब कार्नवाल की गेंद पर पहली स्लिप में जान कैंपबेल ने उनका कैच छोड़ा.

Next Article

Exit mobile version