WI vs IND: 92वें टेस्ट के 126वीं पारी में इशांत शर्मा ने बनाया पहला टेस्ट अर्धशतक

जमैकाः वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया के सबसे अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा ने फिर शनिवार को अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा लिया. जी हां, इशांत ने बीते दिन गेंद से कुछ खास नहीं किया लेकिन बल्ले से उन्होंने एक अहम अर्धशतक जमाया. इशांत शर्मा ने अपने 92वें टेस्ट मुकाबले के 126वीं पारी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2019 2:01 PM
जमैकाः वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया के सबसे अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा ने फिर शनिवार को अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा लिया. जी हां, इशांत ने बीते दिन गेंद से कुछ खास नहीं किया लेकिन बल्ले से उन्होंने एक अहम अर्धशतक जमाया. इशांत शर्मा ने अपने 92वें टेस्ट मुकाबले के 126वीं पारी में अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया.
वैसे तो भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन जसप्रीत बुमराह और हनुमा विहारी का बोलबाला रहा मगर इशांत ने लोगों का ध्यान अपनी ओऱ आकर्षित किया. बुमराह की गेंदबाज़ी के आगे भारत के बाकी गेंदबाज़ बीते दिन कुछ खास कमाल नहीं कर सके. बीते दिन किंग्सटन में खेले जा रहे इस मुकाबले में इशांत शर्मा ने मुश्किल वक्त में हनुमा विहारी के साथ 112 रनों की अहम साझेदारी कीजिसकी बदौलत विहारी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया.
इशांत ने अपने टेस्ट करियर की 126वीं पारी में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. जो कि दूसरी सबसे धीमी गति से टेस्ट करियर में अर्धशतक पूरा करने का रिकॉर्ड है. अब भी इस लिस्ट में सबसे आगे इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन हैं. जिन्होंने 131 पारियों में अपना पहला टेस्ट अर्धशतक जमाया था. हालांकि इशांत भारत के लिए इतने टेस्ट खेलने के बाद अर्दशतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
इससे पहले सबसे अधिक टेस्ट के बाद अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड दिग्गज बिशन सिंह बेदी के नाम था. जिन्होंने 71वीं पारी में टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया था. लेकिन अब 126वीं पारी में अर्धशतक पूरा करने के बाद इशांत शर्मा सबसे आगे हो गए हैं. इशांत ने बीते दिन खेली अपनी इस शानदार पारी में 80 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने कुल 57 रन बनाए. हनुमा विहारी के साथ शतकीय साझेदारी की बदौलत ही टीम इंडिया ने विशाल 416 रन बनाए.

Next Article

Exit mobile version