विंडीज के खिलाफ जीत से उत्साहित कप्तान कोहली, हनुमा विहारी को बताया सीरिज की खोज

किंग्सटन: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम ने टेस्ट सीरिज पर कब्जा कर लिया. मैच के बाद विराट कोहली ने टीम के सभी सदस्यों को जीत का श्रेय देते हुए कहा कि हमारी टीम ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया. खास तौर पर विराट ने मध्यक्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी की जमकर तारीफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2019 8:31 AM

किंग्सटन: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम ने टेस्ट सीरिज पर कब्जा कर लिया. मैच के बाद विराट कोहली ने टीम के सभी सदस्यों को जीत का श्रेय देते हुए कहा कि हमारी टीम ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया. खास तौर पर विराट ने मध्यक्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी की जमकर तारीफ की और उन्हें इस सीरिज की खोज बताया.

हनुमा विहारी को बताया सीरिज की खोज

बता दें कि पिछले मुकाबले में महज सात रन से शतक से चूकने वाले हनुमा विहारी ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 111 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में नाबाद 55 रन बनाए. कप्तान कोहली ने विहारी की तारीफ करते हुए कहा कि वो इस सीरिज की खोज हैं. उन्होंने शानदार तकनीक, निरंतरता और दवाब में बेहतरीन पारी खेलने की क्षमता का प्रदर्शन किया. उनकी पारी टीम के लिए काफी फायदेमंद रही. उन्होंने कहा कि विहारी ने अपनी उपयोगिता साबित की.

आंजिक्य रहाणे की भूमिका की सराहना की

इस बीच विराट कोहली ने उपकप्तान आंजिक्य रहाणे की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि रहाणे का फॉर्म में वापसी करना काफी सुखद रहा. वो टीम की महत्वपूर्ण कड़ी हैं. कोहली ने कहा कि रहाणे बेहतरीन बल्लेबाज हैं और ये उन्होंने दोबारा साबित किया. कप्तान का मानना है कि आंजिक्य रहाणे की भूमिका केवल बल्लेबाजी तक ही सीमित नहीं रही बल्कि टीम संयोजन वगैरह में भी उनकी अहम भूमिका होती है.

जसप्रीत बुमराह को बताया बेजोड़ खिलाड़ी

कप्तान कोहली ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी जमकर तारीफ की. बुमराह ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 6 विकेट लिए तो वहीं दूसरी पारी में एक बल्लेबाज को आउट किया. उनकी गेंदे विंडीज बल्लेबाजों के लिए किसी पहली से कम नहीं रही. उनकी तेजी और स्विंग ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को खूब छकाया. विराट कोहली ने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि, जब उन्होंने क्रिकेट में पदार्पण किया तो लोग उन्हें टी-20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज कहते थे लेकिन बुमराह ने अपने प्रदर्शन से सबको गलत साबित किया है. कप्तान ने कहा कि बुमराह ने लगातार बढ़िया प्रदर्शन किया है. उनकी सटीकता, नियंत्रण और विकेट लेने की भूख टीम के लिए बहुत मूल्यवान है.

उन्होंने अपने बाकी तेज गेंदबाजोंं की भी तारीफ की. कप्तान कोहली ने कहा कि हमारे पास तेज गेंदबाजों की बेहतरीन यूनिट है. साथ मिलकर ये लोग काफी खतरनाक हो जाते हैं और फिर झुंड में विरोधी बल्लेबाजों का शिकार करते हैं. विराट का कहना है कि सभी गेंदबाजों में आपसी समझ, साथ और सम्मान है जिसका फायदा निसंदेह टीम को मिलता है.

गेंद-बल्ले से उपयोगी हैं रविंद्र जडेजा-कोहली

कप्तान विराट कोहली ने इस सीरिज में जीत के लिए ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की भी तारीफ की. कप्तान ने कहा कि जडेजा ने गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उनकी सबसे बड़ी ताकत उऩकी निरंतरता है. कप्तान कोहली ने कहा कि जडेजा ने टीम के जरुरतों के हिसाब से प्रदर्शन किया. देश के बाहर खेले जा रहे मुकाबलों में जडेजा और भी ज्यादा उपयोगी हो जाते हैं.

सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले कप्तान, कोहली

बता दें कि विंडीज के खिलाफ इस जीत के साथ ही कप्तान कोहली सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले कप्तान बन गए हैं. उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा. अब आगे टीम इंडिया को देश में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी और तीन टेस्ट मैचों की सीरिज खेलनी है. कप्तान ने कहा कि घरेलू परिस्थितियों में निसंदेह दवाब होगा. उन्होंने कहा कि बाकी सभी चीजों को परे हटाकर हमारा ध्यान बढ़िया क्रिकेट खेलने पर होगा. गौरतलब है कि इस जीत के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप की प्वॉइंट टेली में टॉप पर पहुंच गया है. ये वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की लगातार आठवीं टेस्ट सीरिज जीत है.

Next Article

Exit mobile version