वेस्टइंडीज को हरा कर कोहली ने बनाया रिकॉर्ड, धौनी को पीछे छोड़ बने सबसे सफल टेस्ट कप्तान

किंगस्टन. विराट कोहली सोमवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन भारत की 257 रन की जीत के साथ देश के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए. कोहली की अगुआई में भारत की 48 टेस्ट मैचों में यह 28वीं जीत है. कोहली ने महेंद्र सिंह धौनी को पीछे छोड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2019 8:36 AM

किंगस्टन. विराट कोहली सोमवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन भारत की 257 रन की जीत के साथ देश के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए. कोहली की अगुआई में भारत की 48 टेस्ट मैचों में यह 28वीं जीत है. कोहली ने महेंद्र सिंह धौनी को पीछे छोड़ा जिनकी अगुआई में भारत ने 60 मैचों में से 27 में जीत दर्ज की.

कोहली की अगुआई में अब तक भारत सिर्फ 10 टेस्ट हारा है जबकि धोनी की कप्तानी में टीम को 18 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा था. कोहली सबसे पहले 2014 में टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान बने थे.

2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर धोनी के टेस्ट से संन्यास के बाद कोहली को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी.अपनी कप्तानी में कोहली ने भारत को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में जीत दिलाई है. हालांकि दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में क्रमशः 1-2 और 1-4 से उन्हें हार मिली थी. कोहली ने बीते साल भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में 2-1 से ऐतिहासिक जीत दिला 71 साल के सूखे को खत्म किया था.

भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान
28 टेस्ट में जीत, विराट कोहली (कुल 48 टेस्ट)
27 टेस्ट में जीत, एमएस धोनी (कुल 60 टेस्ट)
21 टेस्ट में जीत, सौरव गांगुली (कुल 49 टेस्ट)
14 टेस्ट में जीत, मोहम्मद अजहरुद्दीन (कुल 47 टेस्ट)
वनडे में धौनी सबसे आगे
वनडे की बात करें तो एमएस धौनी सबसे सफल भारतीय कप्तान हैं. उन्होंने 200 में से 110 मैच जीते हैं. मोहम्मद अजहरुद्दीन 90 और सौरभ गांगुली ने 76 मुकाबले जीते हैं.
वहीं विराट कोहली ने 80 में से 58 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले जीते हैं. धौनी एक मात्र ऐसे कप्तान हैं जिनके नेतृत्व में किसी टीम ने आईसीसी के टी-20 विश्व कप, विश्व कप और चैंपियंस ट्राफी पर कब्जा जमाया है.

Next Article

Exit mobile version