मोहम्मद शमी के खिलाफ जारी हुआ वारंट, तो हसीन जहां ने कहा, अल्लाह का शुक्र है…
नयी दिल्ली : क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा मामले में एरेस्ट वारंट जारी होने के बाद उनकी पत्नी हसीन जहां ने कहा है कि मैं देश की न्यायपालिका की शुक्रगुजार हूं. मैं पिछले एक साल से न्याय के लिए संघर्ष कर रही हूं. आप सबको पता है कि शमी को ऐसा लगता है […]
नयी दिल्ली : क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा मामले में एरेस्ट वारंट जारी होने के बाद उनकी पत्नी हसीन जहां ने कहा है कि मैं देश की न्यायपालिका की शुक्रगुजार हूं. मैं पिछले एक साल से न्याय के लिए संघर्ष कर रही हूं. आप सबको पता है कि शमी को ऐसा लगता है कि वह बहुत बड़ा क्रिकेटर है, इसलिए कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता.
Hasin Jahan,Cricketer Mohd Shami's wife: Had I not been from West Bengal, had Mamata Banerjee not been our CM, I wouldn't have been able to live safely here. Amroha (Uttar Pradesh) police was trying to harass me and my daughter, it was God's grace that they didn't succeed. https://t.co/emHwgDqY96
— ANI (@ANI) September 3, 2019
हसीन जहां ने कहा कि मैं क्या पश्चिम बंगाल की रहने वाली नहीं हूं? क्या ममता बनर्जी मेरी मुख्यमंत्री नहीं है? फिर क्यों मैं सुरक्षित नहीं रह पा रही हूं. अमरोहा(उत्तर प्रदेश) की पुलिस मुझे और मेरी बेटी को प्रताड़ित करना चाहती है, यह तो ऊपरवाले का शुक्र है कि वे सफल नहीं पाये.गौरतलब है कि सोमवार को क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ उनकी पत्नी हसीन जहां द्वारा दर्ज कराए गए कथित घरेलू हिंसा के एक मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.अदालत ने कहा कि देश लौटने के 15 दिनों के भीतर उन्हें आत्मसमर्पण करना होगा.
शमी फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम के साथ वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं और 4 सितंबर को घर के लिए रवाना होने वाले हैं. शमी के वकील शेख सलीम रहमान ने कहा कि यह देखते हुए कि तेज गेंदबाज राष्ट्रीय कर्तव्य निभाने के लिए विदेश में हैं, अलीपुर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि देश लौटने के 15 दिन तक उन पर वारंट को लागू नहीं किया जाएगा.