नयी दिल्ली: दिग्गज भारतीय महिला क्रिकेटर और एकदिवसीय टीम की कप्तान मिताली राज ने ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट से सन्यांस की घोषणा कर दी. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सन्यास की घोषणा की. उन्होंने अपना आखिरी टी-ट्वेंटी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेला था जिसमें उन्होंने 30 गेंदो में 32 रन की पारी खेली थी.
Former India T20I captain, Mithali Raj, has announced her retirement from T20 Internationals. pic.twitter.com/G4QdIvRgo3
— ANI (@ANI) September 3, 2019
एकदिवसीय विश्व कप पर देंगी ध्यान
संन्यास के फैसले के बारे में मीडिया से बात करते हुए मिताली राज ने कहा कि 2021 में एकदिवसीय विश्व कप होने वाला है. मैं लगातार चोटों से परेशान रही हूं. अब इससे उबरना चाहती हूं ताकि वर्ल्ड कप के लिए फोकस कर सकूं. मिताली ने कहा कि मेरा सपना देश के लिए विश्व कप जीतना है और इसके लिए अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहती हूं.
बीसीसीआई को भी दिया धन्यवाद
मिताली राज ने इस दौरान बीसीसीआई को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इतने दिनों तक मेरा समर्थन करने के लिए मैं बोर्ड को धन्यवाद देना चाहती हूं. मैं टीम को शुभकामनाएं देती हूं कि ट्वेंटी-ट्वेंटी में बढ़िया प्रदर्शन करें. उन्होंने भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी सीरिज के लिए शुभकामनाएं दीं.
शुरुआत में टीम की कप्तानी की
बता दें कि जब साल 2006 में जब ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट की शुरूआत हुई तो उन्हें इसकी कप्तानी सौंपी गई. बाद में वनडे टीम का अतिरिक्त भार को देखते हुए इस फॉर्मेट की कप्तानी हरमनप्रीत को सौंप दिया गया. साल 2018 टी-ट्वेंटी विश्व कप के दौरान कोच रमेश पवार और टीम प्रबंधन के साथ मिताली का विवाद खासी चर्चा में रहा था. मिताली ने आरोप लगाया था कि कोच उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित करते हैं और फाइनल मुकाबले में नहीं खिलाया जाना उनके लिए अपमानजनक था.
मितालीने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
मिताली ने कुल 89 टी-ट्वेंटी मुकाबले खेले जिसमें से 32 मैचों में उन्होंने कप्तानी की. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने तीन विश्व कप खेले जिनमें साल 2012 में श्रीलंका, 2014 में बांग्लादेश और 2018 में भारत में खेला गया विश्व कप शामिल है. उन्होंने ट्वेंटी-ट्वेंटी में सबसे अधिक 2364 रन बनाए हैं. गौरतलब है कि इससे ज्यादा मुकाबले (96) कप्तान हरमनप्रीत ने खेले हैं.