Loading election data...

कोहली को पछाड़कर स्मिथ टेस्‍ट रैंकिंग में बने नंबर वन, गेंदबाजों में बुमराह तीसरे स्थान पर

दुबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ नंबर एक पायदान पर काबिज हो गए हैं जबकि गेंदबाजों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. जमैका टेस्ट में पहली गेंद पर आउट हुए कोहली दूसरी पायदान पर खिसक गए जबकि स्मिथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2019 4:45 PM

दुबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ नंबर एक पायदान पर काबिज हो गए हैं जबकि गेंदबाजों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

जमैका टेस्ट में पहली गेंद पर आउट हुए कोहली दूसरी पायदान पर खिसक गए जबकि स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट में दो शतक और दूसरे मैच में 92 रन बनाकर शीर्ष पर पहुंच गए.

अजिंक्य रहाणे चार पायदान चढ़कर सातवें स्थान पर पहुंच गए. उन्होंने एंटीगा में अर्धशतक और शतक जमाया था. हनुमा विहारी 40 पायदान की छलांग लगाकर 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं. कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली जीत के बाद महेंद्र सिंह धौनी को पछाड़कर भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए, लेकिन बल्ले के जौहर नहीं दिखा सके.

इस साल तीन टेस्ट में वह एक भी शतक नहीं बना सके हैं. वहीं स्मिथ ने एक अंक की बढ़त बना ली है और चौथे एशेज टेस्ट में अच्छा खेलकर वह इसे और बढ़ा सकते हैं. स्मिथ दिसंबर 2015 से शीर्ष पर थे, लेकिन गेंद से छेड़खानी मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद अगस्त 2018 के बाद से वह इससे हट गए.

कोहली अब दो अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट शृंखला में ही स्मिथ को चुनौती दे सकेंगे. गेंदबाजों की रैंकिंग में बुमराह कैरियर के सर्वश्रेष्ठ 835 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए.

वनडे रैंकिंग में वह शीर्ष पर है. ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस शीर्ष पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा दूसरे स्थान पर हैं. भारत के मोहम्मद शमी 18वें और ईशांत शर्मा 20वें स्थान पर हैं. आईसीसी टेस्ट हरफनमौलाओं की सूची में वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर शीर्ष पर है.

Next Article

Exit mobile version