19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिसबाह बन सकते हैं पाकिस्तान के मुख्य कोच सह मुख्य चयनकर्ता

कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिसबाह उल हक को बुधवार को राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच सह मुख्य चयनकर्ता बनाए जाने की संभावना है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. एक अन्य पूर्व कप्तान वकार यूनिस को भी टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किए जाने की संभावना है. एक विश्वसनीय सूत्र ने नाम जाहिर नहीं […]

कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिसबाह उल हक को बुधवार को राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच सह मुख्य चयनकर्ता बनाए जाने की संभावना है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. एक अन्य पूर्व कप्तान वकार यूनिस को भी टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किए जाने की संभावना है.

एक विश्वसनीय सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, मिसबाह के साथ उसके वेतन पैकेज को लेकर बातचीत पूरी करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बुधवार को घोषणा कर सकता है.

सूत्र ने कहा, वकार यूनिस ने भी बोर्ड के साथ वेतन को लेकर चर्चा पूरी कर ली है और उन्हें टीम का गेंदबाजी कोच बनाए जाने की संभावना है. मिसबाह ने पाकिस्तान की ओर से 75 टेस्ट और 162 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और साथ ही 2010 से 2017 के बीच पाकिस्तान के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी बने.

मिसबाह पहली बार किसी टीम को कोचिंग देने की जिम्मेदारी संभालेंगे. वह हालांकि विभिन्न स्तर पर विभिन्न टीमों के कप्तान रह चुके हैं. सूत्र ने कहा, नये मुख्य कोच और उनके सहयोगी स्टाफ को 2023 विश्व कप तक प्रदर्शन आधारित अुनबंध दिया जाएगा. सूत्र के अनुसार मिसबाह की नियुक्ति को पीसीबी के मुख्य संरक्षक और प्रधानमंत्री इमरान खान का समर्थन हासिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें