मुंबई : भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया और एनीमल प्लैनेट के साथ मिलकर एक सींग वाले गैंडों के संरक्षण की जरूरत के प्रति जागरुकता फैलाने वाले ‘रोहित4राइनोज’ अभियान से जुड़े.
यह अभियान 22 सितंबर को ‘विश्व राइनो दिवस’ के लिये एनीमल प्लैनेट पर लांच किया गया. रोहित ने गैंडे सरंक्षण अभियान के बारे में बात करते हुए कहा, हमारा फर्ज है कि हमें अन्य प्रजातियों को भी बचाने की कोशिश करनी चाहिए.
उन्होंने कहा, भविष्य हमारे हाथों में है और हमें यह सुनिश्चित करने के लिये सबकुछ करना चाहिए कि हमारे बच्चे दुनिया की जैव विविधता का लुत्फ उठा सकें. मुझे उम्मीद है कि यह अभियान अन्य को आगे आने के लिये और एक सींग वाले गैंडो को बचाने के लिये एनीमल प्लैनेट, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया और मेरे के साथ जुड़ने के लिये प्रेरित करेगा.