बांग्लादेश के खिलाफ टी20 शृंखला के बाद क्रिकेट से संन्यास लेंगे मास्काद्जा

हरारे : जिम्बाब्वे के कप्तान हैमिल्टन मास्काद्जा बांग्लादेश में आगामी टी20 त्रिकोणीय शृंखला के अंत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लेंगे. छत्तीस साल के मास्काद्जा ने 38 टेस्ट, 209 वनडे और 62 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर 9410 रन जुटाये. उन्होंने टेस्ट और वनडे में पांच शतक जड़े हैं. वह आईसीसी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2019 7:06 PM

हरारे : जिम्बाब्वे के कप्तान हैमिल्टन मास्काद्जा बांग्लादेश में आगामी टी20 त्रिकोणीय शृंखला के अंत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लेंगे.

छत्तीस साल के मास्काद्जा ने 38 टेस्ट, 209 वनडे और 62 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर 9410 रन जुटाये. उन्होंने टेस्ट और वनडे में पांच शतक जड़े हैं. वह आईसीसी से निलंबन के बाद संन्यास की घोषणा करने वाले जिम्बाब्वे के (सोलोमन मायर के बाद) दूसरे खिलाड़ी बन गये हैं.

मास्काद्जा ने मंगलवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में प्रेस कांफ्रेंस में कहा, काफी विचार करने के बाद मैंने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी त्रिकोणीय शृंखला के अंत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया.

Next Article

Exit mobile version