16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट: दिनेश कार्तिक को BCCI का नोटिस, विदेशी लीग में खेलने के लिए किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन!

नयी दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को अनुबंधों के उल्लंघन का दोषी पाया है. बोर्ड ने कार्तिक को नोटिस जारी करके एक सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा है. अगर पुष्टि हो जाती है कि दिनेश कार्तिक ने कॉन्ट्रैक का उल्लंघन किया है तो उन पर कड़ी कार्रवाई की […]

नयी दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को अनुबंधों के उल्लंघन का दोषी पाया है. बोर्ड ने कार्तिक को नोटिस जारी करके एक सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा है. अगर पुष्टि हो जाती है कि दिनेश कार्तिक ने कॉन्ट्रैक का उल्लंघन किया है तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

सीपीएल में दिखने से मचा बवाल

दरअसल, बृहस्पतिवार को दिनेश कार्तिक कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के एक मैच के दौरान ट्रिब्यानों नाइट राइडर्स टीम के ड्रेस रूम में देखे गए. इस दौरान वो न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम के पास बैठे हुए थे. बता दें कि सीपीएल में ट्रिब्यानों नाइट राइडर्स टीम के मालिक वहीं हैं जिनके पास इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का भी स्वामित्व है.

बीसीसीआई से नहीं ली थी अनुमति

बता दें कि बीसीसीआई के दिशा-निर्देशों के मुताबिक कॉन्ट्रैक्ट से बंधा कोई भी भारतीय क्रिकेटर किसी विदेशी लीग में बोर्ड की अनुमति के बिना भाग नहीं ले सकता. यही कारण है कि दुनियाभर में कई सारी लीगें चलती रहती है लेकिन उनमें कोई भारतीय क्रिकेटर नहीं दिखता. हाल ही में युवराज सिंह ने कनाडा में आयोजित टी-ट्वेंटी लीग में भाग लिया था. हालांकि युवराज सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संंन्यास ले चुके हैं और उन्होंने बोर्ड से इस संबंध में एनओसी भी लिया था.

आखिरी बार विश्व कप में दिखे थे

अब देखना होगा कि बीसीसीआई दिनेश कार्तिक को लेकर क्या फैसला लेती है. उल्लेखनीय है कि दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम की तरफ से अपना आखिरी मुकाबला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इस मैच में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाजी के लिए गए कार्तिक 25 गेंदो में केवल 6 रन बना पाए थे. यही कारण था कि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं चुना गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें