अब्दुल कादिर के निधन पर सचिन तेंदुलकर ने कही यह बात

नयी दिल्ली : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सहित भारतीय क्रिकेट जगत ने पाकिस्तान के महान स्पिनर अब्दुल कादिर के निधन पर शोक व्यक्त किया. कादिर का लाहौर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. तेंदुलकर जब 16 साल के थे तो उन्होंने प्रदर्शनी मैच में कई बार कादिर की गेंदों पर आकर्षक शाट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2019 2:33 PM

नयी दिल्ली : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सहित भारतीय क्रिकेट जगत ने पाकिस्तान के महान स्पिनर अब्दुल कादिर के निधन पर शोक व्यक्त किया. कादिर का लाहौर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. तेंदुलकर जब 16 साल के थे तो उन्होंने प्रदर्शनी मैच में कई बार कादिर की गेंदों पर आकर्षक शाट लगाये. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘अब्दुल कादिर के खिलाफ खेलना याद है, वह अपने समय के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक थे. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. ‘ भारत के शीर्ष आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी ट्विटर पर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान के स्पिन जादूगर अब्दुल कादिर के निधन से काफी दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. ‘ हरभजन सिंह ने इस महान स्पिनर के निधन पर हैरानी व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘अब्दुल कादिर के निधन की खबर सुनकर हैरान हूं. दो साल पहले उनसे मिला था, वह हमेशा ऊर्जा से भरे रहते थे. चैंपियन गेंदबाज, बहुत अच्छे इंसान, आपकी कमी हमेशा खलेगी. उनके परिवार को संवदेनाएं. ‘ पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने शोक संदेश में कहा, ‘‘अब्दुल कादिर के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. हमेशा उनकी गेंदबाजी की अजीब शैली से सन्न रह जाता था. वह क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनरों में एक थे. उनके परिवार और प्रियजनों को संवेदनाएं. ‘ आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न ने एशेज टेस्ट के दौरान कहा, ‘‘अब्दुल कादिर के निधन की खबर से दुखी हूं. मुझे 1994 के दौरान पाकिस्तान के पहले दौरे पर उनसे मिलने का मौका मिला और उनकी तरह लेग स्पिन करने वाले गेंदबाज, उनसे प्रेरणा लेते थे. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘वह शानदार गेंदबाज थे जिन्होंने कई बल्लेबाजों को हैरान किया. ‘ पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लान ने कहा कि उन्हें अपने परम मित्र की काफी कमी खलेगी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘लेग स्पिनर अब्दुल कादिर के निधन की खबर से हैरान हूं. वह परम मित्र थे, उनकी कमी खलेगी. मैं उनके परिवार को संवेदना देना चाहूंगा. उनकी आत्मक को शांति मिले. ‘ पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्क रामप्रकाश ने भी शोक व्यक्त किया.

Next Article

Exit mobile version